शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन को प्रदेश सरकार अनलॉक करने की तैयारियां शुरु कर दी है. इसको लेकर सरकार से लेकर आला अधिकारी प्लानिंग कर रहे हैं. इसी बीच अनलॉक से पहले बुधवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सड़क पर उतरकर कोरोना व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मंत्री ने शहर की सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरूक किया. साथ ही सभी से कोविड-19 नियमों के पालन करने की अपील की है. इस दौरान वे कुछ होम आईसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों का हाल भी जानने पहुंचे.

इसे भी पढ़ें ः आत्मनिर्भर MP के लिए सरकार ने गठित किए पांच मंत्री-समूह , कोरोना नियंत्रण रणनीति पर सरकार को प्रस्तुत करेंगी अनुशंसाएं

आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है, जिसको लेकर सरकार अब अनलॉक की ओर आगे बढ़ रही है. इस तैयारियों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत मंत्री युद्ध स्तर की तैयारियों में लगे हैं. अनलॉक को लेकर सरकार तमाम सावधानियां बरतने की लोगों से अपील कर रही है.

इसे भी पढ़ें ः Cyclone Yaas को लेकर एमपी में अलर्ट जारी, अगले 24 घंटे में हो सकती है बारिश, दो दिन इन संभागों में नहीं होगी गेंहू खरीदी

इसी को देखते हुए सरकार अब कोरोना कर्फ्यू को हटाने पर विचार कर रही है. 1 जून से प्रदेश कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो जाएगा। मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह की कैबिनेट बैठक में भी इस पर सहमति बनी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी प्रक्रिया तय करने के लिए मंगलवार को कैबिनेट सब कमेटी बनने की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें ः कोरोना का इलाज करना पड़ा भारी, पड़ोसी ने की नर्स और उसके बेटे की पिटाई

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें