शब्बीर अहमद,भोपाल। एशिया के सबसे बड़े सीएनजी प्लांट लोकार्पण कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का नाम और पोस्टर है. इस पर बीजेपी के अंदर नाम छपवाउ नेतागिरी नहीं होती है. ये कांग्रेस में होता है. भूपेंद्र सिंह का आमंत्रण पत्र में नाम नहीं होने पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मुझे बड़ी आश्चर्य की बात है, वो किसी कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहे है, तो कांग्रेस को इसमें गुट कहा दिख रहा है. कांग्रेस को टांक अड़ाने की आदत है. हमारे यहां कार्यक्रम में कोई शामिल नहीं होता तो ज़रूरी नहीं उसका नाम लिखा जाए.

एमपी बीजेपी के अंदर टॉप पर है इस वक्त गुटबाजी

मंत्री भूपेंद्र सिंह के बहाने बीजेपी को पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने घेरा है. उन्होंने कहा कि सरकार में गुटबाजी इतनी हावी हो गई है कि विभागीय मंत्री का नाम नहीं है. परंपरा ये है की विभागीय मंत्री आए या ना आए उनका निमंत्रण कार्ड में नाम होना चाहिए. जो दलबदल करके पहुंचे हैं, उनका नाम निमंत्रण कार्ड में प्रमुखता से दिया गया. बीजेपी के पुराने नेता बाहर हो चुके हैं.

दरअसल नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के नाम के बाद कार्यक्रम स्थल पर लगे पोस्टर से भी गायब है. कांग्रेस ने लगाया आरोप है कि ग्वालियर में जमीन लीज ट्रांसफर ना होने से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह से नाराज थे. इसलिए पूरे कार्यक्रम से विभागीय मंत्री भूपेंद्र सिंह को दरकिनार किया गया.

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ट्वीट कर पूरे कार्यक्रम से किनारा किया था. मंत्री भूपेंद्र सिंह का ट्वीट कर लिखा था कि मां अहिल्या की पावन नगरी #इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी गोबर धन प्लांट लोकार्पण अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री @narendramodi जी का आत्मीय स्वागत और अभिनदंन … स्वास्थ्यगत कारणों से मैं कार्यक्रम में शामिल नही हो पा रहा हूं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus