सुरेन्द्र जैन. धरसींवा. धरसींवा पुलिस ने एक किशोरी से दुष्कर्म करने और सरकारी नर्स के माध्यम से उसका गर्भपात कराने के मामले में आरोपी राघवेंद्र ठाकुर को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस की गिरफ्तारी से पहले आरोपी नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में जमानत पर छूट कर आया था.

जानकारी के मुताबिक, धरसींवा में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार को पालने वाले दंपती अपने पुत्र के साथ रोजाना सुबह काम पर निकल चले जाते थे. घर में उनकी नाबालिग बच्ची अकेली रहती थी. आरोपी राघवेंद्र इसी का फायदा उठाकर उसके घर जाता और नाबालिग से दुष्कर्म करते हुए अपने साथी से उसकी वीडियो क्लिप बनवाता रहा. आरोपी ने नाबालिग को इतना भयभीत कर रखा था कि वह अपनी पीड़ा किसी को भी नही बता सकी.

सरकारी अस्पताल की नर्स से करवाया गर्भपात

आरोपी ने जब नाबालिग को गर्भ ठहर गया तो धरसींवा के सरकारी अस्पताल की एक नर्स के माध्यम से इंजेक्शन ओर गोलियों के माध्यम से गुपचुप तरीके से गर्भपात करा दिया, लेकिन कुछ दिन पूर्व जब किशोरी का स्वास्थ्य बिगड़ा तब परिजनों के सामने पूरी सच्चाई आई. इसके बाद परिजन थाने भी पहुंचे. उसी दिन आरोपी को एक अन्य स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने भादवि की धारा 354 के तहत गिरफ्तार किया था.

पीड़िता के परिजनों को पुलिसकर्मी ने भगाया

नाबालिग स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में पीड़िता के परिजन थाने पहुचे थे, तभी यह पीड़िता भी पहुंची थी, लेकिन किसी पुलिस कर्मी ने उन्हें भगा दिया और इस तरह इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी. जब यह घटना मोहल्लेवासियों को ज्ञात हुई तब बीती रात ग्रामीण जन पीड़ित किशोरी के साथ धरसींवा थाना पहुंचे ओर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई.

जमानत पर छूट कर आने के बाद किया गिरफ्तार

एएसआई भानुप्रताप यादव ने बताया कि आरोपी राघवेंद्र अभी-अभी एक अन्य किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में जमानत पर छूटकर आया है, अब उसे दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है. एएसआई ने बताया कि आरोपी राघवेंद्र के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 376 और बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 6 एवं गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम 1971 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है, मामले की जांच की जा रही है.

शेष आरोपियों पर भी होगी कार्रवाई

इस मामले में अभी सरकारी अस्पताल की नर्स, पीड़िता के परिवार की रिपोर्ट लिखे बिना भगाने वाले पुलिस कर्मी और नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी के साथी के खिलाफ कार्यवाही शेष है. एएसआई यादव ने बताया कि मामले में कोई भी दोषी नही बचेगा जांच उपरांत सभी दोषियों पर कार्यवाही होगी.