रायपुर। भाठागांव स्थित नवीन बस स्टैण्ड में यात्रियों से बस एजेंटों के दुर्व्यवहार और असामाजिक तत्वों द्वारा दुकान व ठेला वालों को परेशान किए जाने की शिकायत पर रायपुर पुलिस सक्रिय हो गई है. बस एजेंटों की बैठक लेकर सख्त हिदायत देने के साथ बस स्टैंड की चेकिंग कर असामाजिक तत्वों को सख्य चेतावनी दी गई.

बताया गया कि नए बस स्टैंड में बस एजेंट यात्रियों को हमसे टिकट क्यों नहीं लेते हो कहकर गाली-गलौच करते हुए मारपीट किया जाता है. यही नहीं असमाजिक तत्वों द्वारा भी यात्रियों तथा बस स्टैण्ड स्थित दुकान व ठेला वालों को परेशान किया जाता है. इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार रविवार को नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी टिकरापारा अमित बेरिया ने बस स्टैण्ड में बस स्वामियों एवं एजेंटों की बैठक ली गई.

थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बस एजेंटों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी यात्री से न दुर्व्यवहार और न ही उन्हें किसी प्रकार से परेशान न करें, अन्यथा ऐसा करने वाले बस एजेंटो के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही थाना प्रभारी द्वारा अन्य पुलिस बलों के साथ बस स्टैंड की चेकिंग करते हुए असमाजिक तत्वों को भी सख्त हिदायत व समझाइश दी गई.

इसे भी पढ़ें : शिवजी की पूजा से मन को करें स्वस्थ्य, जानिए क्या है शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करने का सही तरीका ?