शब्बीर अहमद, भोपाल। अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाली एमपी पुलिस (mp police) एक बार फिर से सुर्खियों में है। बदमाशों ने महिला समेत 3 पर पर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में जिस फरियादी ने इसकी शिकायत की, दबाव बढ़ने पर उसी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पूरा मामला कमला नगर थाना क्षेत्र के नेहरू कॉलोनी का है। 

इसे भी पढ़ेः बजट पर पीएम मोदी की चुनावी क्लासः ‘आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था’ पर करेंगे संवाद, बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझाएंगे बजट के फायदे, वीडी शर्मा और सीएम शिवराज भी सुनेंगे उद्बोधन

दरअसल रात लगभग 10.15 बजे महिला हेमलता धनवार, कमलेश पाथरे एवं यस पाथरे खाना खाने के बाद कॉलोनी में टहल रहे थे। इसी दौरान बदमाश अमर ऊंटवाल, रानू ऊंटवाल और आकाश ऊंटवाल ने अपने दो अन्य साथियों के साथ तीनों के पास पहुंच गया। उसके बाद सभी बदमाश पुरानी रंजिश को लेकर तीनों से बहस करने लगे।

इसे भी पढे़ः मंत्री जी का भतीजा धमकाता हैः पंचायत मंत्री के भतीजे उदयराज सिंह सिसोदिया ने पुलिस को भद्दी गालियां दी, बोला- हम सरकार हैं, सरकार हमारी है! विवाद बढ़ने पर मांगी माफी, देखिए VIDEO 

तीनों कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने सभी पर चाकुओं और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हादस में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए।  तीनों की हालत अति गंभीर बताई जा रही है। इसकी जानकारी फरियादी ने कमला नगर थाने को दी। आरोपियों को पकड़ने की बजाय उल्टा फरियादी पक्ष पर ही लड़ाई का मुकदमा कायम कर दिया।

इसे भी पढ़ेः पति हर दिन जबरदस्ती करता था ‘एनल सेक्स’, दर्द से तड़पती पत्नी जब मना करती थी तो भूल जाता था सारी मर्यादा फिर रुम से दे रात तक चीखने और रोने की आती थी आवाजें

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus