शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारियां शुरू हो गई है। सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस दोनों ही इस सियासी रण के मैदान में उतर गए हैं। इसी कड़ी में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश सरकार विकास यात्रा निकालेगी। विकास यात्रा आगामी एक फरवरी से 15 फरवरी तक निकाली जाएगी।

Read More: चाकू की नोंक पर युवती के अपहरण की कोशिश: 2 बदमाशों ने कार में जबरदस्ती बैठाने का किया प्रयास, इधर सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

अभियान शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री कलेक्टर-कमिश्नर से चर्चा करेंगे। यात्रा में हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। विकास यात्रा गांव-गांव और वार्ड-वार्ड जाएगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने दिशा निर्देश जारी किया है। प्रदेश के सभी गांव और शहरी वार्ड में विकास यात्रा के लिए प्रदेशव्यापी आयोजन किया जाएगा। पूरे यात्रा के दौरान सरकार की योजनाओं के बारे में भी जनता को बताया जाएगा।

Read More: G20 Summit: 16-17 जनवरी को भोपाल में होगा विशेष सम्मेलन, विदेशी मेहमानों की मेजबानी के लिए राजधानी तैयार

Read More: G-20 के तहत थिंक-20 बैठक: CM शिवराज ने कहा- भोपाल इंटेलेक्चुअल कैपिटल, चिंतन मंथन से निश्चित तौर पर निकलेगा अमृत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus