भानुप्रतापपुर। अंतागढ़ के विधायक अनूप कुमार ने कुछ ऐसा किया जिसकी न चर्चा हो रही है, बल्कि लोग प्रशंसा भी कर रहे हैं. दरअसल, अंतागढ़ विधायक को देर रात रायपुर से अंतागढ़ लौटते समय सड़क पर एक स्कूटी चालक घायल मिला. विधायक ने अपने काफिले को रुकवाने के बाद घायल युवक को अपने साथ उपचार के लिए भानुप्रतापपुर अस्पताल ले गए, जहां युवक का उपचार किया गया.

भानुप्रतापपुर से 10 किलोमीटर दूर घटित घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान पूछताछ की गई. युवक ने बताया किभानुप्रतापपुर के निकट स्थित गांव का निवासी है. घायल युवक का अस्पताल में तत्काल इलाज कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही भानुप्रतापपुर के प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे, और उन्होंने घायल युवक की उपचार की व्यवस्था कराई. विधायक अनूप नाग ने कहा कि रास्ते में पड़े घायल व्यक्ति को सहयोग करना सबसे बड़ी मानवता है. किसी की जिंदगी बचाने के लिए समाज के हर व्यक्ति को सामने आना चाहिए.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक