मेरठ. एक महिला को को बच्चा चोर बताकर भीड़ ने बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बलवे का मुकदमा दर्ज किया है. दौराला के नंगली साधारण गांव में 19 सितंबर की सुबह घटना अंजाम दी गई थी.

इस पूरे मामले में पुलिस के हाथ कुछ वीडियो भी आई हैं, जिन्हें साक्ष्य के रूप में सुरक्षित किया गया है. आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है और पांच आरोपियों को नामजद किया गया है. हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. यह पहला मामला है, जब बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने पर कार्रवाई हुई है.

जानकारी के अनुसार नंगली साधारण गांव में 19 सितंबर की सुबह सुमन नाम की महिला को कुछ लोगों ने घेर लिया था. महिला को बच्चा चोर बताकर कुछ लोगों ने पिटाई शुरू कर दी. आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट करते हुए महिला से खींचतान भी की जमीन पर घसीटा और गालियां दी.

इस दौरान महिला मदद के लिए चिल्लाती रही और खुद को बेकसूर बताती रही. इसके बावजूद आरोपियों ने एक नहीं सुनी. इस मामले में वीडियो फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया. महिला पर हमला करने वाले और बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले आरोपियों के खिलाफ दौराला थाने में तैनात दरोगा आशीष कुमार ने मुकदमा दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें – वर्दी का रौब : दारोगा ने महिला सिपाही के पति को दी गंदी-गंदी गालियां, फिर बरसाए थप्पड़, Video वायरल

आरोपियों के खिलाफ बलवे की धारा में कार्रवाई की गई है. फिलहाल आरोपियों की तलाश में दबिश दी गई, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. दौराला पुलिस ने नंगली साधारण गांव निवासी सोमपाल, अमरीश, कालू, संजय, सुंदर समेत पांच को नामजद करते हुए दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया है.