बलरामपुर। जिले के डौरा चौकी के दूरस्थ ग्राम अतौरी में मंगलवार को पुलिस ने मोबाइल थाने का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में गांव की महिलाओं ने नशामुक्ति और स्वच्छता का संकल्प लिया.

मोबाइल थाना ने गांववालों को जादू-टोना, झाड़-फूंक और अंधविश्वास से दूर रहने की सलाह दी. गांववालों को अंधविश्वास के प्रति जागरुक करते हुए इसकी बुराईयां बताई गईं.

कार्यक्रम में गांव के पंच, सरपंच समेत बड़ी संख्या में शामिल हुए. इसमें एसपी डी आर अचला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी अवनीश श्रीवास मौजूद रहे. उन्होंने लोगों से कई मसलों पर बातचीत की. ग्रामीणों को नशे से होने वाली दिक्कतों को भी बताया गया.

गांववालों को चिटफंड कंपनियों में पैसा जमा करने से बचने की सलाह दी गई.

बता दें कि ये इलाका पहले नक्सल प्रभावित रह चुका है. इसलिए लोगों को नक्सली वारदातों से सतर्क रहने की नसीहत भी दी गई.