भोपाल। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) एक बार फिर से लौट आया है। कोविड-19 के नए वैरिएंट को लेकर सरकार अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट के बाद मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कोरोना की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। अस्पतालों में उपलब्ध ऑक्सीजन प्लांट, दवा समेत अन्य इंतजामों की जांच की गई। हॉस्पिटलों में मौजूद व्यवस्थाओं को परखा गया है।

अमृतांशी जोशी, भोपाल। राजधानी भोपाल के सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल हुई। हमीदिया अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मंत्री विश्वास सारंग ने दावा किया है कि सरकार कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है। अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट, बेड सभी तैयारियां पूरी है। प्रदेश भर में आज चेकिंग की जा रही है कि सब व्यवस्थाएं ठीक है या नहीं। डॉक्टर से लेकर अधिकारियों को सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। केंद्र सरकार की गाइडलाइन का अच्छे से पालन करेंगे।

मध्यप्रदेश में कोरोना अलर्ट, फिर लौटेंगी पाबंदियां! दुनियाभर में फिर कहर बरपा रहा संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारियां

सीहोर में स्वास्थ्य मंत्री मॉक ड्रिल में पहुंचे

धर्मेंद्र यादव, सीहोर। प्रदेश के लोक कल्याण स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी आज सीहोर पहुंचे। जहां वे जिला अस्पताल में कोरोना की तैयारियों को लेकर आयोजित मॉक ड्रिल में शामिल हुए। अस्पताल में कोरोना की तैयारियों का जायजा लिया। आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कोरोना की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की है। इसी के चलते यहां आया हूं। अक्सीजन प्लांट सहित सभी व्यवस्थाएं मौजूद है।

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के जयारोग्य अस्पताल में मॉक ड्रिल की गई। अस्पताल में इस दौरान दो पेशंट को कोरोना का सस्पेक्टेड मानकर ड्रिल की गई है। जिसमें वह छीखते हुए, खासतें हुए आते हैं, फिर उनको ओपीडी में ले जाया जाता है, उनका टेस्ट किया जाता है। फिर उनको हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाता है। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने हॉस्पिटल में मौजूद वार्ड और सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति चेक की। मॉक ड्रिल के दौरान जयारोग्य अस्पताल की स्थिति कुछ इस तरह सामने आई। जयारोग्य अस्पताल में 1800 ऑक्सीजन बेड, 300 आईसीयू बेड, 200 वेंटीलेटर बेड, 530 मॉनीटर उपलब्ध है। अधीक्षक डॉ RKS धाकड़ ने बताया कि हम हर स्तर पर कोविड से लड़ने के लिए तैयार हैं।

हेमंत शर्मा, इंदौर। कोविड 19 से बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ विभाग ने मॉकड्रिल करते हुए सभी अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट, लाइफ सपोर्ट सिस्टम, दवाई की उपलब्धता, बेड की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही इंदौर CMHO बीएस सेत्या ने उचित दिशा निर्देश जारी किए। इंदौर के प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में मॉकड्रिल किया गया। सभी जगह ऑक्सीजन प्लांट चालू कर बेड तक आने वाले प्रेशर को भी जांचा गया।

कोरोना अपडेटः एमपी में बूस्टर डोज की मांग बढ़ी, दुकानों में सैनिटाइजर और मास्क भी दिखने लगे

मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। जिले में स्वास्थ्य विभाग कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। राज्य शासन से मिले निर्देश के बाद सीएचएमओ राजेश सिसोदिया ने कोरोना को लेकर जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल करवाई। इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट, अस्पताल में बेड व्यवस्था, मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था देखी गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus