संतोष गुप्ता, जशपुर. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया है. सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट करने का प्रदेश का पहला मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर के जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शशि कुमार भगत ने 9 अक्टूबर को सोशल मीडिया में एक विवादित पोस्ट जारी किया था.

जिसमें उन्हों कहा है कि अमीऱ फोडे तो फटाका, आदिवासी फोडे तो नक्सली, मुसलमान फोडे तो आतंकवादी जैसे वर्ग, समुदाय को भड़काने का काम किया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डा प्रियंका शुक्ला ने जिलाध्यक्ष को तीन दिवस के अंदर जबाब देने के लिए नोटिश जारी किया है.

साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष के द्वारा सोशल मीडिया स्टेटस से भारत के नागरिकों के विभिन्न वर्गों के बीच धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय इत्यादि के आधार पर शत्रुता या घृणा की भावना पैदा करने की बात कही गई थी. जो कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 तथा भारतीय दण्ड सहिता की धारा 153 (क) एवं 505 (2) के तहत् एक दण्डनीय अपराध है. उन्होंने बताया कि यदि निर्धारित अवधि में जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो शशि कुमार भगत पर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी.