सदफ हामिद, भोपाल। पेगासस जासूसी कांड ने एक बार फिर देश की राजनीति में उबाल ला दिया है। पत्रकारों, विपक्षी नेताओं और जजों की जासूसी से नाराज विपक्ष केन्द्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। पेगासस मामले में घिरी केन्द्र सरकार के समर्थन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सामने आए हैं। उन्होंने जासूसी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। चौहान ने प्रेसवार्ता कर मामले में कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इज़राइल कम्पनी एनएसओ के द्वारा बनाये गए पेगासस जासूसी कराने के मामले में भारत को निशाना बनाया जा रहा है। कुछ विदेशी ताकतें और कांग्रेस भारत के विकास सम्रद्धि को पचा नहीं पा रही।

जासूसी का कांग्रेस का इतिहास – CM

शिवराज ने कहा कि मानसून सत्र के एक दिन पहले इस मामले को सामने लाया गया। महिलाओं और पिछड़े वर्ग के लोगों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। इन लोगों का परिचय भी न हो पाए इसलिए इस मुद्दे को इसी दिन सामने लाया गया। कांग्रेस की राजनीतिक ताकत शून्य हो गयी हो है। इसकी जासूसी करके हम क्या करेंगे। कांग्रेस जासूसों से भरी पार्टी है। जासूसी करके ये लोग अपनी पार्टी को कमज़ोर करते रहे। सीता राम केसरी को निपटाया जासूस करके। अब राहुल प्रियंका जी 23 ग्रुप को निपटाने में लगे हैं।कांग्रेस का इतिहास यही रहा है।

सरकार गिराने पाकिस्तान गए थे

चौहान ने कहा कि मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान जाकर देश की सरकार गिराने का सहयोग मांग रहे थे। एक नहीं अनेकों उदाहरण दिए जा सकते हैं। जासूसी कराने का इतिहास कांग्रेस का रहा है। सारे आरोप हम पर लगे बेबुनियाद हैं।

इसे भी पढ़ें ः VIDEO : प्रभारी मंत्री सिविल सर्जन पर बिफरे, बोले – 21 बार जेल गया हूं…, कांग्रेस बोली- मंत्रियों से डर लगने लगा है

कमलनाथ जारी क्यों नहीं करते ?

कमलनाथ के पास लिस्ट होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर चीज़ों की लिस्ट उनके पास रहती है। पेन ड्राइव उनके पास है। जारी क्यों नहीं करते कमलनाथ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीयों को बदनाम करने की साज़िश है इजराइल कंपनी के पेगासस स्पाइवेयर से जासूसी करना। कुछ विदेशी ताकतें और कांग्रेस के मित्र इसे पचा नहीं पा रहे हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। सोच समझकर मानसून सत्र के पहले इसे मुद्दा बनाया गया।

इसे भी पढ़ें ः 9 बच्चे वाले BJP विधायक बोले- बच्चे भगवान की देन, नियंत्रण इंसान के बस में नहीं, ज्यादा हो जाए तो सरकार समझे

कांग्रेस पर दागा सवाल

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर सवाल दागते हुए कहा कि राहुल गांधी देर रात गुपचुप चीन क्यों गए ? मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान के नेताओ से विदेश में क्यों मिले? UPA सरकार में 9 हजार फोन हर महीने टेप होते थे। मुलायम सिंह, जय ललिता ये वो लोग हैं जिन्होंने फोन टैपिंग के आरोप लगाए थे।

इसे भी पढ़ें ः हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस में फैला करंट, 3 की हालत गंभीर और 1 की मौत