दिल्ली.    देश के हर गांव तक अब बिजली पहुंच गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि मणिपुर के लेइसांग गांव में बिजली पहुंचने के साथ ही भारत के हर गांव तक बिजली पहुंच चुकी है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है, उन्होंने लिखा है कि  ‘देश की विकास यात्रा में 28 अप्रैल 2018 एक ऐतिहासिक दिन के रूप में याद किया जाएगा. कल हमने एक वादा पूरा किया. इससे कई भारतीयों का जीवन हमेशा के लिए बदल जाएगा. मुझे इस बात की खुशी है कि अब भारत के हर गांव में बिजली पहुंच गई है.’

गौरतलब है कि सरकार ने कल घोषणा की थी कि देश के 18 हजार से अधिक गांवों में बिजली पहुंच गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2015 को लाल किले की प्राचीर से एक हजार दिन के भीतर इन गांवों में बिजली पहुंचाने का ऐलान किया था.

केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आर के सिंह ने कहा कि ये कोई आसान काम नहीं था. हमें दुर्गम स्थानों तक उपकरणों को पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर हेलीकॉप्टर से उपकरण भेजे गए. चाहे वह उतराखंड का कठिन रास्ता हो या फिर अरुणाचल प्रदेश का दुर्गम गांव, हमारे विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और साथ में राज्य सरकारों ने भी भरपूर सहयोग किया. प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए लक्ष्य को 1000 दिन के बदले 988 दिनों में पूरा कर लिया. मंत्री ने कहा कि अब अगला लक्ष्य हर घर बिजली देने का है और यह लक्ष्य हमें 31 दिसंबर 2018 तक पूरा करना है.