दिल्ली. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में अहम फैसला किया गया। संसदीय दल की करीब तीन घंटे तक बैठक चली जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने पर मुहर लग गई। इसके साथ ही कुछ और अहम फैसले किए गए।

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली शामिल थे सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, थावरचंद गहलोत, जेपी नड्डा और पार्टी उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।

2014 के आम चुनाव में नामांकन भरने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मां गंगा ने उन्हें बुलाया है। वो यहां पर सिर्फ राजनीतिक हितों को साधने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि भोलेनाथ की नगरी में यहां के लोगों को सेवा करने के लिए आए हैं।

बता दें कि पीएम मोदी को अपार जनसमर्थन मिला और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल 3,71,784 वोटों के अंतर से हराया था। पीएम नरेंद्र मोदी को  5,81,022 वोट मिले थे जबकि अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 मतों के साथ दूसरे स्थान पर थे। कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय अपनी जमानत नहीं बचा सके थे। इसके साथ ही एसपी और बीएसपी के उम्मीदवार भी अपनी जमानत बचा पाने में नाकाम रहे।