Moga Congress Leader Murder: मोगा. मोगा जिले के हलका धर्मकोट के अधीन आने वाले गांव भिंडर खुर्द में ब्लॉक समिति चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी आप और कांग्रेस नेताओं के बीच चल रही रंजिश ने शुक्रवार सुबह खूनी रूप ले लिया. घर से सुबह करीब 6.30 बजे अपनी कार से मोगा नौकरी पर जा रहे एक युवा कांग्रेसी नेता की 16 राउंड गोलियां मारकर हत्या कर दी गई.

Also Read This: ठंड और घने कोहरे का असर: अमृतसर में स्कूलों का बदला समय, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

मृतक की पहचान उमरसीर सिंह (35) के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में आप के मौजूदा सरपंच समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी जसविंद्र सिंह, थाना प्रभारी लछमन सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

Also Read This: राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पटियाला में, राज्यपाल फहराएंगे तिरंगा, मुख्यमंत्री होशियारपुर में करेंगे ध्वजारोहण

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक के छोटे भाई गुरविंद्र सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बड़ा भाई उमरसीर सिंह नेस्ले कंपनी में मोगा में नौकरी करता था. शुक्रवार सुबह वह अपनी स्विफ्ट कार में नौकरी पर जा रहा था. जब वह सरकारी हाई स्कूल के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही काले रंग की एक कार ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी. इसके बाद उस कार से 3 से 4 युवक उतरे और उमरसीर सिंह पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी कार में बैठकर फरार हो गए.

गुरविंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि गांव के सरपंच इंद्रपाल सिंह और अन्य लोगों ने ब्लॉक समिति चुनाव के दौरान धमकियां दी थीं कि उसका भाई कांग्रेसी उम्मीदवार की मदद न करे. चुनाव नतीजों में कांग्रेसी महिला उम्मीदवार की जीत के बाद से आरोपी रंजिश रखने लगे.

Also Read This: आने वाले विधानसभा चुनावों में ‘आप’ उम्मीदवार दीया जलाकर भी नहीं मिलेंगे : सुखबीर बादल

मामले की जांच कर रहे सहायक थानेदार गुरबिंद्र सिंह ने बताया कि सरपंच इंद्रपाल सिंह निवासी भिंडर खुर्द, गोविंदा निवासी भिंडर कलां, मनप्रीत सिंह मनी, गगनदीप सिंह लादेन, बलकार सिंह, मनप्रीत मन्नू निवासी बुधीपुरिया, भिंदा सिंह और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

डीएसपी जसविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

Also Read This: ताबड़तोड़ चली गोलियां, मौके पर हुई युवक की मौत