रायपुर। 14 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने IAS समीर विश्नोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और उद्योगपति सुनील अग्रवाल के साथ कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को अदालत में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को एक दिन की रिमांड पर भेजने के साथ ईडी से एक दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है. मामले में चारों आरोपियों को एक दिन फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

सूर्यकांत तिवारी के वकील फैज़ल रिज़वी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि ईडी ने आईएएस समीन विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल की 14 दिन की और सूर्यकांत तिवारी की दो दिन की और न्यायिक रिमांड की मांग की थी. अभियुक्तों की तरह से दलील दी गई कि मद्राह शेड्यूल ऑफेंस पर स्टे है, तो ईडी के पीएमएलए के जो ऑफेंस हैं, वो भी स्टे होंगे. जब तक वो उस पर फैसला नहीं हो जाता, तब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.ईडी ने जबाव देने के लिए समय मांगा था, कोर्ट ने इस पर एक दिन का ज्यूडिशियल रिमांड दिया गया है. ईडी के जवाब मिलने के बाद आदेश दिया जाएगा.

न्यायपालिका पर पूरा भरोसा – सूर्यकांत तिवारी

कोर्ट में पेशी के दौरान सूर्यकांत तिवारी बेहद तनावमुक्त नजर आए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. सच सामने आएगा.

बता दें कि आईएएस अफसर समीर विश्नोई, कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को 27 अक्टूबर 14 दिन के रिमांड पर जेल भेजा गया था. इसके पहले भी तीनों आरोपियों को पहले आठ और फिर छह की अतिरिक्त रिमांड पर जेल भेजा गया था. वहीं 29 अक्टूबर को सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार करने के बाद 12 दिन तक रिमांड पर रहने के बाद आज अदालत में पेश किया गया था.

पढ़िए ताजातरीन खबरें

इसे भी पढ़ें :

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक