रायपुर। प्रदेश से पूरी तरह मानसून विदा हो चुका है. प्रदेश में अब प्रदेश में अधिकतम तापमान और न्युनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं हैं. लेकिन अभी-भी दक्षिण छत्तीसगढ़ में मामूली सी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

इसे भी पढे़ं : कैलादेवी के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु, पिकअप और कार की भिड़ंत, 3 की मौत, 12 लोग गंभीर रूप से घायल

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की पुर्णत: विदाई हो चुकी है, लेकिन स्थानीय प्रभाव से छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की सम्भावना है.

इसे भी पढे़ं : IPL : कमाई के मामले में ये क्रिकेटर्स हैं सबसे आगे, 2008 से अब तक इतनी की है कमाई, जानिए कितनी है सैलरी …

मौसम विभाग के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्र चक्रवाती घेरा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है, जो 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, जिसके प्रभाव से कम दबाव का क्षेत्र पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास बनने की संभावना है. निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ते हुए दक्षिणी तटीय उड़ीसा- उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के आसपास उसके अगले 24 घंटे में पहुंचने की संभावना है.