राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। 40 से अधिक कांग्रेस नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास है, बूथ स्तर तक लोग भाजपा से जुड़ रहे है। उन्होंने कहा कि दुपट्टों का और ऑर्डर दे दो, हर जगह से बीजेपी कार्यकर्ता आ रहे हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, वरिष्ठ नेता व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा व अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य के समक्ष भाजपा कार्यालय में महिला कांग्रेस की प्रदेश संगठन मंत्री रश्मि मिश्रा, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ. बी. भारती, कांग्रेस के रायसेन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भवरलाल पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री मिट्ठू लाल धाकड़, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिभा शुक्ला सहित 40 से अधिक सरपंच, पूर्व सरपंच और कांग्रेस पदाधिकारियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।

विधायक की भी नहीं सुन रहे SDM: 30 से 40 बार कर चुके निवेदन, लेकिन नहीं हुई सुनवाई, VIDEO वायरल

पार्टी की विचारधारा और PM मोदी के विकास कार्यों से हुए प्रभावित

सभी नेताओं ने पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए है। बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ नेताओं ने अंगवस्त्र पहनाकर सभी का स्वागत किया। इस दौरान पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया, नरेंद्र सलूजा, मिलन भार्गव और अजय प्रताप सिंह मौजूद रहे।

हम सब मिलकर 2047 तक भारत को विकसित बनाएंगे

वीडी शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के प्रति देश और प्रदेश के लोगों का विश्वास है कि बूथ स्तर तक कांग्रेस व अन्य दलों के नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। बीजेपी एक परिवार है, परिवार का लगातार विस्तार हो रहा है। प्रधानमंत्री के गरीब कल्याण और विकास कार्यों से प्रभावित होकर लोग समाज और देश सेवा के लिए भाजपा से जुड़ रहे हैं। आज पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं का मैं भाजपा परिवार स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प को लेकर कार्य कर रहे हैं। हम सब मिलकर इस संकल्प को पूरा करने के लिए कार्य कर रहे हैं और विकसित भारत बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे।

‘C से कर्ज ?’ राहुल गांधी के आलू से सोना उगलने वाला जैसा: PCC चीफ के ट्रिपल ‘C’ वाले बयान पर BJP का पलटवार

कांग्रेस ने अजा, अजजा वर्ग के लिए कुछ नहीं किया : डॉ. बी. भारती

भाजपा में शामिल होने के बाद बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ. बी भारती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दशकों तक देश और प्रदेश में शासन किया है, लेकिन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए कोई कार्य नहीं किया। कांग्रेस ने अजा और अजजा वर्ग को सिर्फ वोट बैंक समझा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्वभर में भारत का परचम लहरा रहा है। पीएम मोदी ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए जो कार्य किए हैं, वह कोई नहीं कर सकता। भाजपा सरकारें दलितों एवं गरीबों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही हैं, इसलिए मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ हूं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H