रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक मंत्री ऐसे भी जो पेश से न तो डॉक्टर है, न तो उनके पास स्वास्थ्य विभाग है. लेकिन काम कुछ ऐसा करते हैं कि हर साल हजारों लोगों उनकी मदद से निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ जरूर ले लेते हैं. जी हाँ लोक निर्माण विभाग मंत्री राजेश मूणत ने भी इस साल मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया.  राजधानी के आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में 12 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित 5 दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप में हजारों लोगों ने निःशुल्क जांच का लाभ लिया. साथ ही कई लोगों ने यहां इलाज भी कराया. इस मेगा हेल्थ कैंप में न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और झारखंड से भी लोग आए थे.

मेगा हेल्थ कैंप में 55 हजार से भी ज्यादा लोगों ने निःशुल्क जांच और इलाज का लाभ लिया. इस शिविर में 3 लोगों ने देहदान की भी घोषणा की. वहीं 400 लोगों ने ब्लड डोनेट भी किया. हेल्थ कैंप में 10 हजार लोगों का एक्स-रे, 9 हजार लोगों की सोनोग्राफी, 500 लोगों की एमआरआई और 250 लोगों का सीटी स्कैन किया गया. इन लोगों का निःशुल्क इलाज भी किया गया. मंत्री राजेश मूणत ने बताया कि विनय मित्र मंडल द्वारा करीब 200 लोगों को कृत्रिम हाथ-पैर का वितरण भी किया गया.

इस स्वास्थ्य शिविर में सरकारी अस्पतालों के अलावा 20 अस्पतालों के 300 डॉक्टर्स, स्टाफ, 500 पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने अपनी सेवाएं दीं. विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने हेल्थ कैंप के मुख्य संयोजक मंत्री राजेश मूणत को बधाई भी दी.

शिविर के समापन के मौके पर कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मश्री डॉ महादेव प्रसाद पांडेय, डॉक्टर संदीप दवे, डॉ आनंद सक्सेना ने संबोधित किया.