रायपुर। कोरोना के खिलाफ जंग में महती भूमिका निभा रहे नगर पालिका निगम परिवार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सौ से पार कर गया है. अधिकारी-कर्मचारी से लेकर जन प्रतिनिधि भी कोरना से संक्रमित हुए हैं. 10 जोन में से चार जोन कमिश्नर के अलावा, चार एमआईसी मेम्बर, दो जोन अध्यक्ष एवं 10 पार्षद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

महापौर एजाज ढेबर ने नगर पालिका निगम पालिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ से पार होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इनमें अधिकारी-कर्मचारी के अलावा जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं. इसमें से कुछ ठीक भी हुए हैं, बाक़ी का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि जोन कमिश्नर, जोन अध्यक्ष, पार्षद, एमआईसी मेंबर के अलावा इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रभावित होने के बाद भी निगम का काम नहीं रूका है. आम दिनचर्या की बात करें वर्तमान समय में महत्वपूर्ण सफ़ाई और शुद्ध पानी सप्लाई निरंतर जारी है.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में 76 अधिकारी कर्मचारी एवं 26 जन प्रतिनिधि कोरोना से संक्रमित है. बावजूद वैकल्पिक व्यवस्था कर कंटेंट क्षेत्र में सेनेटाइज करना, कोरोना सर्वे, दवा वितरण, कोरोना से मृतकों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इसके लिए संबंधित के कोरोना संक्रमित होने पर उनके बदले में दूसरे लोगों को तैनात किया गया है.