लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए भाजपा उम्मीदवारों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग बढ़ने लगी है। पार्टी के पास एक दर्जन से ज्यादा बड़े प्रचारक हैं, लेकिन हर उम्मीदवार अपने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की मांग कर रहा है। उनके बाद सबसे ज्यादा मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है।

…………………………

चुनाव आयोग ने भारतीय सेना को ‘मोदी जी की सेना’ बताने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर सोमवार को संज्ञान लिया। आयोग ने उत्तर प्रदेश निर्वाचन कार्यालय से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

…………………………..

अपने उत्पादों के चलते पिछले कुछ दिनों से विवादों में चल रही अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी शैंपू की देश के सभी राज्यों में जांच की जाएगी। हाल ही में राजस्थान में जॉनसन बेबी शैंपू के दो बैच में कैंसरकारी तत्व फार्मेल्डिहाइड मिलने के बाद ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से यह फैसला किया गया है। राज्यों से रिपोर्ट आने के बाद कंपनी पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

……………………………..

भारत का सैन्य उपग्रह एमीसैट के लांच होने से तीनों सेनाओं की ताकत में इजाफा होगा। इसकी मदद से सेनाएं सर्जिकल स्ट्राइक एवं बालोकोट जैसे सैन्य ऑपरेशनों को और बेहतर तथा सटीक तरीके से अंजाम देने में सफल होंगी। इस सेटेलाइट की मदद से सेनाएं पहले ही दुश्मन के रडार आदि उपकरणों की लोकेशन का पता लगा सकेंगी।

………………………………

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी। सबसे गरीब परिवारों को न्यूनतम आय योजना (न्याय) के तहत 72 हजार रुपये सालाना देने के साथ पार्टी किसानों की कर्ज माफी का भी ऐलान कर सकती है।
इसके साथ ही रोजगार भी पार्टी का एक बड़ा चुनावी मुद्दा होगा। पार्टी एक साल के अंदर सरकार के विभिन्न विभागों में खाली 22 लाख पदों को भरने का भी वादा करेगी।

……………………..

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने उसके वायु क्षेत्र में से किसी भी भारतीय विमान के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो अब तक जारी है। इसके चलते यूरोप और अमेरिका की उड़ानों को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा और कंपनी को रोजाना पांच करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो रहा है।

………………………..

भारतीय रडार ने आज सुबह भारतीय सीमा के पास पंजाब के खेमकरन सेक्टर में तीन बजे एक बड़ा यूएवी (मानवरहित हवाई वाहन) और चार पाकिस्तानी एफ-16 विमान में उड़ते देखे। भारत ने जवाब में सुखोई-30 और मिराज जेट विमान भेजे जिसके बाद पाकिस्तानी जेट वापस अपनी सीमा में चले गए।

…………………………….

लालू यादव की पार्टी आरजेडी में बगावत हो गई है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक पद से इस्तीफा देने के बाद सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने नया मोर्चा बनाया है।

………………………………

बॉम्बे उच्च अदालत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म की रिलीज पर रोक से सोमवार को इंकार कर दिया। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका अभिनेता विवेक ओबेरॉय की है।

…………………………….

भारतीय निशानेबाजों ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए चीनी ताइपे के ताओयुआन में एशियाई एयरगन चैंपयनशिप के अंतिम दिन पांच स्वर्ण पदक जीते। भारत ने प्रतियोगिता में 16 स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदक के साथ कुल 25 पदक जीते।