अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मप्र के शहडोल संभाग के मेडिकल कॉलेज में उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक प्रसूता की ऑपरेशन के दौरान बच्ची को जन्म देने के तुरन्त बाद ऑपरेशन थियेटर में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के सामने हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उमारिया जिले के रहने वाली गर्भवती सोनू चौधरी की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उमारिया अस्पताल से मेडिकल कॉलेज शहड़ोल लाया गया, जहां इलाज के दौरान प्रसव के लिए  प्रसूता को ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया. ऑपरेशन के दौरान प्रसूता सोनू ने एक बच्ची को जन्म दिया और मां की मौत हो गई. इस बात की जानकारी लगते ही परिजनों ने मेडिकल में हंगामा खड़ा कर दिया.

MP में कुदरत का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, खेत मालिक, दो मजदूर और बच्चे की गई जान

मृतिका के पति और सास नानबाई चौधरी का आरोप है कि बहू सोनू चौधरी को डिलीवरी के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की लापरवाही से बहू सोनू की मौत हुई है. वही फरियादी नानबाई ने जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इधर इस मामले में सोहागपुर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है.

चुनाव से अवैध शऱाब पर बड़ी कार्रवाई

इधर त्रि-स्तरीय पंचायत और नगरी निकाय चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 300 लीटर महुआ लाहन और 30 लीटर हाथ भट्ठी शराब जब्त कर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही शराब बनाने के उपकरण को जब्त कर नष्ट कर दिया. दरअसल चुनाव के मद्देजनर बुढार व्रत में आबकारी विभाग ने अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान चला रही है.

अमलाई थाना क्षेत्र में दबिश देकर 15 लीटर हाथ भट्टी शराब और 150 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर 3 प्रकरण कायम किया है. इसी प्रकार बकहों के वार्ड नंबर-4 में 10 लीटर हाथ भट्टी शराब, 60 किलोमीटर महुआ लाहन, वार्ड नंबर 18 में 60 किलोमीटर महुआ लाहन, ग्राम बटुरा में 5 लीटर हाथ भट्टी शराब, 30 किलोमीटर महुआ लाहन किया है. आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं (च) के तहत कार्रवाई की गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus