भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस ने कहर ढा दिया है। संक्रमण से जहां दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं सैकड़ों नए मामले सामने आए हैं। पूरे प्रदेश में अभी एक्टिव केस की संख्या 4740 बताई गई हैं।

कोरोना से बचाव के लिए नई गाइडलाइन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने कोरोना बचाव की नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र राज्य के सीमावर्ती जिलों में महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की पहचान कर उन्हें सात दिन तक हर हाल में क्वारेंटाइन रहने की सलाह दी जाए। इसका प्रचार प्रसार नगर निकाय और ग्राम पंचायतों में किया जाए। इसके साथ ही सीमावर्ती जिलों छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर,खरगौन, बैतूल में महाराष्ट्र से आने वाले मालवाहक वाहनों के आवागमन को बाधित नहीं किया जाएगा, लेकिन सीमा पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी।

अपर मुख्य सचिव ने सभी कलेक्टरों को दिए निर्देश

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बालाघाट, सिवनी, बैतूल, छिंदवाड़ा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, रतलाम और उज्जैन में पुलिस तथा नगर निगम के वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, रोको टोको संबंधी जनजागरण की सूचनाएं आवश्यक रूप से दी जाए। भोपाल, इंदौर और महाराष्ट्र से सटे सीमावर्ती जिलों में बंद हाल (कमरों) में आयोजित सभी प्रकार के कार्यक्रम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ (अधिकतम 200 व्यक्ति) आयोजित हो सकेंगे। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रस्सी के माध्यम से या चूने के गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जाए। इसका पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन कार्यवाही करे। साथ ही सभी जिलों में क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठकें बुलाकर इसके पालन को लेकर चर्चा की जाए।

इंदौर और भोपाल में भी फूटा कोरोना बम

जानकारी के अनुसार 24 घंटे के भीतर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 643 नए मामले सामने आए है। इनमें इंदौर शहर में 263 नए मामले शामिल हैं। इसी तरह भोपाल में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ गई हैं। भोपाल में 139, जबलपुर 40, ग्वालियर 30 नए कोरोना केस सामने आए हैं। 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हुई 2 मौत की खबर है। वहीं प्रदेश में अभी एक्टिव केस की संख्या 4740 बताई गई हैं।

किसान आंदोलन की आग एमपी पहुंची, राकेश टिकैत ने की महापंचायत