न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर/ मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में करंट की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवती और 42 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। अनूपपुर जिले में माता-पिता द्वारा बेटे को मोबाइल में बाते करने को लेकर मना किया। जिसके बाद नाराज युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

करंट की चपेट में आने से 2 की मौत

आगर मालवा जिले के घाटी नीचे क्षेत्र में पहली मंजिल पर बने टीन शेड पर कपड़े सूखने के लिए रखे हुए थे। कपड़े को लेने गई 18 वर्षीय युवती शिवानी माली अचानक करंट की चपेट में आ गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाला 42 वर्षीय व्यक्ति पिंकेश राठौर बचाने के लिए अपनी पहली मंजिल से उसी टीन शेड पर खुद गया। जिसकी वजह से वह भी करंट की चपेट में आ गया। इसी दौरान किसी ने विद्युत मंडल में फोन लगाकर बिजली को बंद करवाया। इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

शादी की खुशियां मातम में बदली: बहन की शादी से लौटते वक्त सड़क हादसे में 2 चचेरे भाई की मौत, दुल्हन का भाई गंभीर

20 साल के युवक ने किया सुसाइट

अनूपपुर जिले के कोतवाली थाने के सहायक निरीक्षक आरएन तिवारी ने बताया कि मृतक आनंदराम (उम्र 20) पिता सीताराम कोल ग्राम कांसा स्कूल टोला का निवासी है। बुधवार- गुरूवार की रात घूमने बाद वह घर आया और मोबाइल से किसी से बात कर रहा था। इस दौरान मां पिता ने उसे मोबाइल से बात करने को मना कर खाना खा लेने की बात कहीं। यह बात सुन गुस्से में आकर युवक ने मोबाइल जमीन में पटक दिया। जिसे मां ने छुपाकर रख लिया और सभी खाने के बाद सो गए। सुबह देखा गया कि घर के सामने पटाओ वाली लकड़ी में साड़ी से अपनी गर्दन को बांधकर युवक ने फांसी लगा ली थी। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

MP Crime: अशोकनगर में मामूली विवाद में युवक की पिटाई, मुरैना में रिटायर्ड शिक्षक का रुपए से भरा बैग पार, चोरी के एक अन्य मामले में ज्वेलर्स और नौकर गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus