मनीष मारु, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के कानड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष पर एक युवक ने पत्नी की आत्महत्या के मामले में पुलिस के झमेले से बचाने के नाम पर लाखों रुपए लेने का आरोप लगाया है। एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल नोटों की गडि्डयां लेते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है।
दरअसल, कानड़ थाने के ग्राम अरनियाकलां के रहने वाले अजय बंजारा की पत्नी सीमाबाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद पुलिस उसे परेशान कर रही थी। इसी को लेकर अजय, कानड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल के पास मदद के लिए गया। लेकिन अजय का आरोप है कि पुलिस के झमेले से बचाने के लिए राजेश गोयल ने उससे लगभग पांच लाख रुपए लिए।
अजय ने बताया कि पत्नी की आत्महत्या के बाद पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए मैंने भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल से संपर्क किया तो उन्होंने कहा यह सब मैं संभाल लूंगा। मैंने पूछा कितना पैसा लगेगा। पहले उन्होंने बोला 50 हजार लगेगा, फिर 75 हजार रुपए मांगे। मैंने 1 लाख 50 हजार रुपए उन्हें दे दिए। 75 हजार एडवांस दिए, क्योंकि जरूरत पड़ने पर मैं हैंड टू हैंड कैसे आऊंगा, इसलिए उनको रुपए दिए।
समाज के पंचों ने फैसला सुनाया कि ससुराल पक्ष को 4 लाख 25 हजार देना है। वायरल शपथ पत्र के अनुसार, अजय ने फिर 3 लाख 50 हजार रुपए राजेश को दे दिए और इसका एक वीडियो भी बना लिया। अजय ने राजेश को कहा कि जो पूर्व में ₹150000 उसे दिए गए थे उनमें से पैसे मिलाकर वह ससुराल पक्ष को दे दे ताकि पुलिस के झमेले से बच सके, लेकिन राजेश गोयल ₹75000 और देने के लिए लगातार उसे परेशान कर रहा है। तो मैंने उन्हें रुपए देने से मना कर दिया।
राजस्व विभाग में बिना पैसों के लेनदेन कोई काम नहीं होताः MP के नगर परिषद के CMO का वीडियो वायरल
वहीं वायरल वीडियो के मामले में भाजपा के जिला अध्यक्ष चिंतामन राठौर का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वायरल शपथ पत्र और वायरल वीडियो की जांच करवाई जाएगी और दोनों पक्षों से बात कर जानकारी ली जाएगी।
कांग्रेस ने साधा निशाना
वहीं पैसे लेने का वीडियो ट्वीट कर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने लिखा- भाजपा नेताओं का भ्रष्टाचार जारी, आगर में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल का पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल। आवेदक अजय नायक ने आरोप लगाया कि मंडल अध्यक्ष ने इनकी पत्नी की आत्महत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई से बचाने के लिए यह राशि ली है। “शर्म करो शवराज”
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक