न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। सूदखोरों से परेशान होकर मौत के गले लगाने की खबर अक्सर आती रहती है। इसके बाद भी सूदखोरी बंद होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला अनूपपुर (Anuppur) जिले के चचाई थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां SECL में सुरक्षा में कार्यरत SISF के जवानों पर ब्याज का रकम लेनदेन करने का आरोप लगा है। यह आरोप चचाई थाना क्षेत्र के संजयनगर के रहने वाले एक शख्स ने लगाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर ब्याज के रकम के एवज में लिए गए चेक के वापसी की मांग की है। दबंग लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से आहत परिवार जिले के सभी अधिकरियों से शिकायत कर चुका है। इसके पहले जनसुनवाई में भी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से आहत होकर एक बार फिर पुलिस अधिकारी से मदद की गुहार लगा रहा है।

सियासतः मंत्री कावरे के गढ़ में कमलनाथ की सभा, MP कांग्रेस की कल दिल्ली में बैठक, पटवारियों की हड़ताल जारी, नरेला को मिलेगी बड़ी सौगात

जिले के चचाई थाना क्षेत्र के संजय नगर के रहने वाले अशोक कुमार गुप्ता ने एसईसीएल में सुरक्षा के काम लगे एसआईएसएफ के जवान कृष्णा सोनी, संजीव प्रजापति और आनंद यादव जो पड़ोस में रहते हैं। अचानक पैसों की आवश्यकता होने पर कृष्णा सोनी से 1 लाख 50 हजार रुपए, संजीव प्रजापति से 1 लाख और आनंद यादव से 1 लाख 50 हजार ब्याज पर लिया था। समय रहते इन तीनों का मूलधन और ब्याज लौटा दिया। ये तीनों शख्स ब्याज पर पैसा देने से पहले गारंटी के तौर पर में ब्लैक चेक लिए थे, अब जब उनका ब्याज मूलधन पूरा पैसा चुका देने के बाद भी चेक को तीनों वापस नहीं कर रहे है।

एमपी में आज से कॉलेजों में एडमिशनः प्रवेश प्रक्रिया epravesh.mponline.gov.in से पूरी तरीके से ऑनलाइन होगी, पंजीयन 25 मई से 28 जून तक

तीनों को कुछ पैसा नगद और फोनपे के माध्यम से भी दिया है। इसके बाद भी चेक बाउंस करवाने की धमकी दी जा रही है, साथ ही गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी जाती है। जिसकी शिकायत अशोक द्वारा चचाई थाना प्रभारी, देवहरा चौकी प्रभारी को की जा चुकी हैं। जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि जनसुनवाई में शिकायत की जाने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई, जिससे आहत होकर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है।

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा बढ़ीः मिली वाई कैटेगरी की सुरक्षा, केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद आदेश जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus