भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. आज, यानि 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भोपाल पहुंचे. जहां खड़गे ने कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है.

PM मोदी की फिल्म ‘तेरे नाम के सलमान खान’ से तुलना: प्रियंका बोलीं- प्रधानमंत्री हमेशा रोते ही रहते हैं; CM शिवराज को बताया ‘असरानी’, देखें VIDEO…

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि PM मोदी इतना घूम रहे हैं, मानो वे खुद ही MLA उम्मीदवार हैं. वे अपने प्रधानमंत्री के कार्य छोड़कर चुनाव प्रचार के लिए गली-गली घूम रहे हैं. मोदी जी, पहले आपको जो जिम्मेदारी मिली है उसे ठीक से निभाएं… फिर चुनाव प्रचार के लिए घूमें. उन्होंने कहा कि BJP पूछती है- कांग्रेस ने क्या किया? आजादी के बाद इस देश में एक सूई नहीं बनती थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने रॉकेट तक तैयार कर भेज दिया. देश में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज या कारखाने नहीं थे, कांग्रेस ने सब कुछ बनाया.

नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल VIDEO पर कमलनाथ का बड़ा बयान, राष्ट्रीय सुरक्षा और नशे के कारोबार से जुड़ा बताया मामला

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस गरीबों के लिए काम करती है. समानता का अधिकार, भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, वन अधिकार, रोजगार का अधिकार जनता के लिए ये सभी अधिकार कांग्रेस लेकर आई है. मोदी जी कहते थे- मैं सबके खाते में 15 लाख रुपए दूंगा, हर साल 2 करोड़ नौकरियां दूंगा, किसानों की आय दोगुनी कर दूंगा. लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला. मोदी जी रोज एक क्विंटल झूठ बोलते हैं.

VIDEO: पीएम मोदी ने राहुल गांधी को बताया ‘मूर्खों का सरदार’, कहा- किस दुनिया में रहते हैं ये लोग…

खड़गे ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वादे को फिर दोहराया. उन्होंने कहा, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट बिजली हाफ, पुरानी पेंशन लागू होगी, हर महीने 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता, किसानों का कर्ज माफ होगा, MSP की गारंटी: गेंहू के लिए 2600 रुपए, पिछड़ों को 27% आरक्षण, जाति आधारित जनगणना कराएंगे, प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100% छूट, परिवार समेत 25 लाख तक का मुफ्त बीमा, 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, सिंचाई के लिए 5 हार्स पॉवर बिजली मुफ्त, पढ़ो-पढ़ाओ योजना: कक्षा 1 से 12 तक मुफ्त शिक्षा, कक्षा 1-8 तक हर महीने 500 रुपए, कक्षा 9-10 तक 1000 रुपए, कक्षा 11-12 तक 1500 रुपए की छात्रवृत्ति.

प्रियंका गाँधी ने बोला मोदी हमेशा रोते रहते हैं , सलमान खान के फिल्म से किया तुलना '

प्रियंका गाँधी ने बोला मोदी हमेशा रोते रहते हैं , सलमान खान के फिल्म से किया तुलना '#NarendraModi #ShivrajSinghChouhan #congress #politicalnews #priyankagandhi #amitshah #salmankhanNarendra ModiIndian National CongressPriyanka Gandhi VadraSalman KhanAmit Shah

Posted by Lalluram on Wednesday, November 15, 2023

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus