नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले के मलाजखंड तांबा परियोजना में एसएमएस प्राइवेट कंपनी (Malajkhand SMS Private Company) में 22 मार्च को बड़ा हादसा हो गया। अंडर ग्राउंड खदान की सुरंग वाली दीवार धंसकने से एक मजदूर की मौत और अन्य चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले को लेकर मजदूर यूनियन ने माइनिंग प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है। यूनियन का आरोप है कि सपरक्षा की अनदेखी के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।

मलाजखंड कॉपर लिमिटेड खदान में हादसा: सुरंग वाली दीवार धंसकने से एक माइन मेट की मौत, 4 मजदूर गंभीर घायल

मामले में मजदूर संघ ने बताया कि माइनिंग में मजदूरों की सुरक्षा के किसी भी तरह से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है, जो कि प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है। आरोप यह भी है कि उत्पादन बढ़ाने के चलते यह दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिस तरीके से कार्य होना चाहिए वह नहीं हो रहा है। इसी के चलते प्रबंधन की लापरवाही से माइनिंग में मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। यह कोई पहला मामला नहीं हैं, इसके पहले भी इसी तरह के हादसे में कई मजदूरों की जान जा चुकी है। मामले को लेकर मजदूर यूनियन द्वारा अनेकों बार माइनिंग के उच्च अधिकारियों से बात कर मजदूर सुरक्षा संबंधी ज्ञापन सौंप चुका है। इसके बाद भी उच्च अधिकारियों के द्वारा अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रबंधन की लापरवाही के चलते मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड रही है।

गजवा-ए-हिंद को लेकर 3 राज्यों में 8 संदिग्धों के घरों पर NIA ने की छापेमारी, ग्वालियर में भी एक संदिग्ध से की पूछताछ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus