नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) बुधवार को एक दिवसीय प्रवास पर बालाघाट (Balaghat) पहुंचे। जहां पुलिस लाइन में आयोजित जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन कार्यक्रम के बाद लामता में 678 करोड़ रुपये से भी अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे भी उपस्थित रहे। सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने सिर्फ मध्यप्रदेश को लूट का अड्डा बना दिया था। लूटने के आलावा कोई काम नहीं किया था। हमारी सरकार की सारी योजनाएं बंद कर दी। गरीब जनता से कैसी दुश्मनी।

55 गांव के 12 हजार किसान होंगे लाभान्वित

परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लामता स्थित स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 678 करोड़ 57 लाख 65 हजार रुपये की लागत के 476 विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसमें सबसे अहम 146 करोड़ की लामता माइक्रो पाइप इरिगेशन परियोजना (Lamta Micro Pipe Irrigation Project) का भूमिपूजन भी शमिल है। इस परियोजना से 55 गांव के कुल 12 हजार किसान लाभान्वित होंगे और 9630 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। खरीफ की फसल का उत्पादन पहले से बेहतर होगा। सूखे का संकट झेल रहे किसानों कों राहत मिलेगी।

MP में राजस्व अफसरों का अस्थायी प्रमोशन से इनकार: सीएम, विभागीय मंत्री और प्रमुख सचिव लिखा पत्र, नियमित पदोन्नति करने की मांग की

कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को लूट का अड्डा बना दिया था- सीएम शिवराज

लामता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आपको शर्म नहीं आती कि गरीब बहनों को 1000 रुपये देना बंद कर दिया। तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दिया, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 51 हजार रुपये नहीं दिया। संबल योजना बंद कर दिया। कमलनाथ और कांग्रेस ने मिलकर मेरे द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को एक एक करके बंद कर दिया। एक ही काम था उनका कि मध्यप्रदेश को लूट का अड्डा बना दो, लूटो…इसके आलावा कोई काम नही था। प्रधानमंत्री सम्मान निधि तक का नाम नहीं भेजा था, कि मोदी जी का नाम हो जाएगा। यह सब कांग्रेस करती है।

CM ने हार्डकोर नक्सलियों को मारने वाले 55 जवानों को दिया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

सीएम शिवराज ने बालाघाट के पुलिस लाइन (Police Line) में आयोजित कार्यक्रम में आऊट ऑफ टर्न प्रमोशन (Out of Turn Promotion) पाने वाले 55 जवानों को बैच लगाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ हॉक फोर्स और जिला पुलिस बल की कार्रवाई गर्व करने वाली है। हमारे जवानों ने घन घोर घने जंगलों में परिश्रम करते हुए नक्सलवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। हम पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों के जज्बे को सलाम करते हैं।

‘MP का मतलब मदिरा प्रदेश’: नई शराब नीति पर कमलनाथ बोले- अच्छे दिन के सपने दिखाए, लेकिन घर-घर बिक रही शराब, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए कई विधायक मेरे संपर्क में

बता दें कि 30 नवंबर 2022 को बालाघाट जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में नक्सलियों (Naxalite) से हुई मुठभेड़ में हॉक फोर्स के जवानों ने दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया था। इसी प्रकार 18 दिसंबर 2022 को पाथरी चौकी के अंतर्गत हर्राटोला के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों 01 इनामी को मार गिराया था। इन दोनों मुठभेड़ में शामिल सभी 55 जवानों को आऊट आफ टर्न प्रमोशन समय से पूर्व पदोन्नति दिया गया है। सम्मान कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जवानों के परिवार के सदस्य मौजूद थे, जिन्होंने ताली बजा कर उत्साह वर्धन किया।

सीएम ने बोले- प्रदेश में बेरोजगारी सबसे कम

वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों ने नक्सलियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने का कार्य किया है। वह बहुत अभिनंदन है इसलिए आज मैं तीसरी बार बालाघाट आया हूं। इनको सम्मान देने, आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने, इनकी वीरता, इनकी कर्तव्य निष्ठा को मैं प्रणाम करता हूं। मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद के खिलाफ बोलते हुए कहा कि भारत के संविधान के खिलाफ जाकर इस कार्य में लगे हैं। वह अपना जीवन व्यर्थ गंवा रहे हैं। बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा कि सभी विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली जा रही है। साथ ही निवेश लाकर भी भर्ती हो रही है। मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहां बेरोजगारी सबसे कम है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus