राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में फिर पंचायत चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. वोटर लिस्ट पर कल यानि 4 अप्रैल से दावे आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं. 25 अप्रैल को नए वोटर लिस्ट का फाइनल लिस्ट जारी किया जाएगा.

कल आएगा एमपी का रिपोर्ट कार्डः मध्य प्रदेश सुशासन और विकास रिपोर्ट-2022 के पहले संस्करण का नई दिल्ली में सीएम शिवराज करेंगे विमोचन

दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने नए परिसीमन के आधार पर वोटर लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे. वोटर लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हुई थी. इसके बाद अब कल यानि 4 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक इसके लिए दावे और आपत्तियां आमंत्रित किए गए. 25 अप्रैल को नए वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा.

वर्ग-3 पेपर के स्क्रीनशॉट वायरल होने का मामलाः NSUI ने किया कॉलेज का घेराव, पुलिस ने कैनन वाटर छोड़कर खदेड़ा, कई कार्यकर्ता गिरफ्तार

बता दें कि मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव ढाई साल से भी ज्यादा वक्त से रुके हुए हैं. नवंबर 2021 में निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव कराने का ऐलान किया था, लेकिन ओबीसी आरक्षण को लेकर चुनाव फिर से निरस्त हो गए थे.

BIG BREAKING: MP में 10वीं की छात्रा के साथ कथित बाबा ने किया रेप, तंत्र-मंत्र के नाम पर पिछले 6 महीने से कर रहा था दुष्कर्म, यूपी का रहने वाला है आरोपी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus