अजय शर्मा, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक ली. रेजिडेंट कमिश्नर कार्यालय के अधिकारियों के साथ सीएम ने मीटिंग की. इस दौरान यूक्रेन में फंसे छात्रों की वापसी को लेकर चर्चा हुई. बैठक में सीएम ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें- भारतीयों को सुरक्षित लाने की कवायद तेजः मोदी सरकार ने तैयार किया बड़ा एक्शन प्लान, ये 4 केंद्रीय मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देश जाकर छात्रों को कराएंगे एयर लिफ्ट

बैठक के दौरान अधिकारियों ने सीएम शिवराज को बताया कि वे निरंतर अविभावकों और छात्रों से संपर्क में हैं. दो फ्लाइट कल दिल्ली आएगी, जबकि एक फ्लाइट मुंबई आएगी. अब तक मध्यप्रदेश के 29 छात्र स्वेदश लौट चुके हैं. आज सोमवार की शाम 6 बच्चे वापस आए हैं.

इसे भी पढ़ें- जुड़वा भाइयों के अपहरण और हत्या का मामलाः पिता ने की उम्रकैद की सजा को फांसी में बदलने की मांग, हाईकोर्ट में याचिका स्वीकार

वहीं सीएम ने बैठक में अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए. सीएम ने कहा कि बच्चों के अविभावकों से संवेदनशीलता से बात करें. भारतीय अंबेसी में निरंतर संपर्क कर बच्चों की चिंता करते रहें. भारत आने पर छात्रों की समुचित व्यवस्था करें. स्वदेश वापसी होने पर उनके रुकने और प्रदेश में जाने की व्यवस्थाएं करें.

इसे भी पढ़ें-  MP में कब रुकेगी घूसखोरी ? महिला असिस्टेंट और बाबू 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, लैब टेक्नीशियन से की थी 1 लाख रुपए की डिमांड

बता दें कि विगत 4 दिन से दिल्ली स्थित रेजिडेंट कार्यालय दिन रात काम कर रहा है. प्रत्येक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.दि ल्ली स्थित कार्यालय निरंतर सीएमओ से संपर्क में है. य़ूक्रेन में फंसे छात्रों को लाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें- खबर का असरः मां-बेटी को प्रताड़ित करने के मामले में मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, एसीपी से मांगा जवाब, पुलिस और बिल्डर पर मकान खाली करवाने का आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus