शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। सहकारिता विभाग के रिटायर्ड जॉइंट कमिश्नर अरविंद सिंह सेंगर सहित 45 लोगों के खिलाफ निशातपुरा थाने में FIR दर्ज कराई गई है। आदर्श नगर ग्रह निर्माण सहकारी संस्था में हुई गड़बड़ियों को लेकर कार्रवाई की गई है। पिछले साल दिसंबर में रिटायर हुए सेंगर को विभाग के मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया का करीबी माना जाता है।

धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत: दम घुटने से मौत होने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

रिटायरमेंट के बाद भी सेंगर नियमित रूप से मंत्री भदौरिया के निवास और दफ्तर में मौजूद रहते हैं। हालांकि उनकी वहां पदस्थापना नहीं है। खास बात यह है कि विनोद सिंह का दो दिन पहले ही ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर प्रमोशन हुआ है। डिप्टी कमिश्नर के रूप में सेंगर व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद ही उन्होंने ज्वाइंट कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया।

Sagar में 8 की बच्ची से दरिंदगी: 10 रुपए का लालच देकर घर ले गया, फिर किया दुष्कर्म, किसी को बताने पर दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

दर्ज FIR में कहा गया है कि 785 सदस्यों वाली आदर्श नगर हाउसिंग सोसायटी में 340 सदस्यों को प्लॉट आवंटित किए, लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई। बाद में यह प्लॉट अन्य लोगों को बेच दिए गए। इस मामले में जब विभाग में शिकायत हुई तो सेंगर ने सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ, कांट्रेक्टर केशव नाचानी और बिचौलिए राकेश उपाध्याय सहित अन्य लोगों की मदद की। जिन 45 लोगों को आरोपी बनाया गया है उसमें यह नाम भी शामिल हैं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus