Yuvraj Singh: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह की टी20 विश्व कप 2024 में वापसी हुई है. आईसीसी ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

Yuvraj Singh: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे युवराज सिंह का जलवा दिखेगा. उन्हें आईसीसी ने इस टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. वेस्टइंडीज के स्टार ओपनर रहे क्रिस गेल और धावक उसेन बोल्ट के बाद वो तीसरे ऐसे शख्स हैं, जिन्हें आईसीसी ने यह जिम्मेदारी सौंपी है. यह जिम्मेदारी मिलने पर युवराज सिंह ने खुशी जाहिर की है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से होगा, जिसमें अभी 36 दिन शेष रहे हैं. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

टी20 विश्व कप 2024 में नई भूमिका को लेकर युवराज सिंह ने कहा ‘टी20 वर्ल्ड कप में खेलने से मेरी कुछ सबसे अच्छी क्रिकेट यादें जुड़ी हैं, जिसमें एक ओवर में छह छक्के लगाना भी शामिल है, इसलिए इस संस्करण का हिस्सा बनना रोमांचक है. ये अब तक का सबसे बड़ा संस्करण होने वाला है.

युवराज ने आगे ये भी कहा ‘वेस्टइंडीज क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है. यहां काफी प्रशंसक मैच देखने के लिए आते हैं और एक ऐसा माहौल बनाते हैं जो दुनिया के उस हिस्से के लिए पूरी तरह से अनोखा है.’

न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए उत्साहित हूं

अमेरिका में क्रिकेट के विकास से युवराज सिंह खुश हैं. उन्होंने कहा ‘अमेरिका में भी क्रिकेट का विस्तार हो रहा है और मैं उस विकास का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. टी20 विश्व कप के दौरान न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला इस साल दुनिया के सबसे बड़े मैचों में से एक होने जा रहा है. इसका हिस्सा बनना और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को इसमें खेलते देखना सौभाग्य की बात है.’

युवराज सिंह के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड

युवराज सिंह टी20 क्रिकेट में सबसे पहले एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2007 में खेले गए टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ यह कमाल किया था. एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर उन्होंने स्टुअर्ड ब्राड के खिलाफ लगातार छह छक्के जड़ दिए थे. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

शानदार रहा है युवराज का अंतरराष्ट्रीय करियर

युवराज सिंह टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रहे. उनका करियर बेहद शानदार रहा है. 2007 के टी20 विश्व कप और 2011 का वनडे विश्व कप जिताने में युवराज ने अहम रोल अदा किया. टीम इंडिया के लिए उन्होंने 304 वनडे में 36.55 की औसत से 8,701 रन बनाए हैं. उनके बैट से 14 शतक और 52 अर्धशतक भी निकले. गेंद से 111 खिलाड़ियों का शिकार किया है.

टी20 करियर

युवराज सिंह ने भारत के लिए 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 136.38 की स्ट्राइक रेट से 1,177 रन बनाए. इस दौरान उनके बैट से 8 फिफ्टी भी निकलीं. युवराज ने 40 टेस्ट में 1,900 रन अपने नाम किए हैं.