अजय शर्मा, भोपाल। भोपाल नगर निगम की चुनी हुई ‘सरकार’ पर निगम की अफसरशाही भारी पड़ रही है। निगम के अधिकारी बीजेपी मेयर तक की भी नहीं सुनते हैं। ना ही उनका फोन उठाते हैं, जिससे मेयर मालती राय (Mayor Malti Rai) परेशान हैं।

कार्डियक अरेस्ट से टीआई के इकलौते बेटे की मौत: पेपर पढ़ते वक्त बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाने से पहले तोड़ा दम, PSC की कर रहा था तैयारी

नगर निगम के सीवेज अधिकारी ने भोपाल मेयर मालती राय की फजीहत करा दी। दरअसल, महापौर ने हेल्पलाइन की शिकायतों का निपटारा नहीं होने के चलते सीवेज अधिकारी ब्रजराज सिंगर को फोन लगाया था। लेकिन सीवेज अधिकारी ने उनका ही फोन उठाया। कई बार फोन नहीं उठाने के बाद मेयर ऑफिस पहुंचीं और अधिकारी के सामने फोन नहीं उठाने का दुखड़ा रोया।

विधायक जी का Report Card: ब्यावरा विधानसभा सीट पर दिग्विजय सिंह का दबदबा, जानिए इस बार क्या है यहां की जनता का मूड ?

मेयर राय ने अधिकारी से कहा कि आप से सबसे बड़ी शिकायत यही है कि आप फोन नहीं उठाते। उन्होंने कहा कि जब आप मेरा ही फोन नहीं उठा रहे हैं तो आम जनता की क्या शिकायत हल होती होंगी?। जल्द आप शिकायतों का निवारण करें।

घूसखोरी: 4 हजार में पटवारी ने बेचा ईमान, लोकायुक्त ने रंगे हाथों रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus