राकेश चतुर्वेदी,भोपाल।  मध्य प्रदेश में बीजेपी  के नए दफ्तर के निर्माण का काम इसी माह से शुरू हो जाएगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 27 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की मौजूदगी में इस नए भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। नवरात्र के दौरान होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी समेत अन्य नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है।

एमपी: दुर्घटना में घायल मरीजों को न बेड मिला न स्ट्रेचर, जमीन पर लिटाकर किया गया इलाज, स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चैत्र नवरात्र पर्व के दौरान षष्ठी तिथि के दिन यानी 27 मार्च को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भोपाल दौरा होना है। वह यहां पर प्रदेश कार्यालय के नए भवन का भूमि पूजन करने के लिए आ रहे हैं। इस भवन को अत्याधुनिक शैली से तैयार किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे का पूरा कार्यक्रम अभी फाइनल होना बाकी है लेकिन सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। शर्मा ने बताया कि नए भवन में ज्यादा से ज्यादा नेचुरल एनर्जी सोर्सेज का इस्तेमाल किया जाएगा। दस मंजिला बीजेपी के नए भवन की छत पर हेलीपैड बनाने का प्लान भी बनाया जा रहा है। वर्तमान में पुराने आरटीओ कार्यालय परिसर में बीजेपी का प्रदेश कार्यालय अस्थाई रूप से संचालित है।   

LALLURAM की खबर का डबल असर: परीक्षा केंद्र से 12वीं की छात्रा की साइकिल चोरी मामले में FIR दर्ज, मामा शिवराज से लगाई थी गुहार, मंत्री ने दी थी नई साइकिल

बताया जा रहा है कि करीब 100 करोड़ की लागत से बनने वाले इस ऑफिस में ज्यादा से ज्यादा नेचुरल एनर्जी सोर्सेज का इस्तेमाल किया जाएगा। जैसे पूरी बिल्डिंग में रोशनी, हवा और हरियाली होगी। बिल्डिंग में अधिकांश बिजली की आपूर्ति सोलर पावर सिस्टम से की जाएगी। इसके लिए पूरी बिल्डिंग में सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

MP: खेत से गुजर रहे बिजली के तार की चिंगारी से गेंहू की खड़ी फसल में लगी आग, 15 बीघा फसल जलकर राख

वर्तमान जरूरतों के अनुसार तैयार किया जाएगा नया भवन 

बता दें कि बीजेपी का पुराना प्रदेश कार्यालय साल 1991 में बनाया गया था। लेकिन अब नया भवन 50 साल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। नए हाईटेक दफ्तर को मध्य प्रदेश की थीम देने वाली डिजाइन पर सहमति बन गई है। बताया जा रहा है कि नए कार्यालय में पार्टी के सभी मोर्चा के कार्यालय अलग होंगे। पदाधिकारी निवास होंगे। वीआईपी नेताओं के ठहरने की व्यवस्था होगी। इसमें सेमिनार हॉल, काॅन्फ्रेंस रूम, वीआईपी कक्ष और आधुनिक स्टूडियो होंगे। एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी इसी भवन में बनाया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus