राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। चुनावी रण में उतरने के पहले नेताओं के बोल भी तेज हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष में नेताओं को ललकारने और चुनौती देने भी शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में बीजेपी विधायक कृष्णा गौर (BJP MLa krishna gour) ने सेहरा बांध कर गांधी परिवार (Gandhi family) को गोविंदपुरा से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया है। lalluram.com और NEWS24 MP-CG से कृष्णा गौर बोलीं। चाहे सोनिया गांधी चुनाव लड़ लें या राहुल गांधी (Rahul gandhi) या फिर प्रियंका वाड्रा (priyanka wadra) चुनाव लड़ लें उन्हें भी गोविंदपुरा से सफलता नहीं मिलेगी। ये जीत का सेहरा है। गोविंदपुरा की जनता ने ये सेहरा बांधा है। गोविंदपुरा में कांग्रेस की दाल नहीं गलेगी।

बता दें कि गोविंदपुरा विधानसभा से बीजेपी के विधायक कृष्णा गौर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की पुत्र वधू हैं। कृष्णा गौर के चैलेंज पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के प्रभारी समन्वयक चंद्र प्रभाष शेखर ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की जिलों में सभाएं होंगी। ये बड़े नेता एमपी की किसी विधानसभा के लिए नहीं आएंगे। गोविंदपुरा के लिए तो हम ही काफी हैं।

Read More: मप्र कांग्रेस के दिग्गज नेता जिम्मेदारी से नखुश! जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष, कमलेश्वर पटेल और जयवर्धन समेत कई नेता जिला बदलवाने में जुटे

कांग्रेस के पलटवार पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेयी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हार सुनिश्चित है। इसलिए राहुल, प्रियंका के दौरे तय नहीं कर पा रहे है। आने वाले समय में कांग्रेस के केंद्रीय नेता अभी प्रदेश में नहीं आएंगे। बोले कि हार के चलते कांग्रेस केंद्रीय नेताओं को न्यौता नहीं दे पा रही है।

Read More: MP में बगावत रोकने कांग्रेस की नई पहलः टिकट के दो दावेदार को मंच पर बुलाकर दिग्विजय सिंह ने निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने खिलाई कसम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus