भोपाल। MP TOP NEWS: भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर दोबारा वोटिंग करने के निर्देश जारी किए हैं। मुरैना जिले में DSP हेडक्वार्टर में पदस्थ एक आरक्षक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शहडोल में नाबालिग से साथ गैंगरेप मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों के मकानों को जमींदोज कर दिया है। भोपाल में फेमस यूट्यूबर पर भूपेंद्र जोगी पर पकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। फर्जी नर्सिंग कॉलेज मामले में ग्वालियर और चंबल के 56 कॉलेज के छात्रों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…
एमपी में यहां दोबारा होगा मतदान, 10 मई को होगी वोटिंग
भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर दोबारा वोटिंग करने के निर्देश जारी किए हैं। आयोग के अनुसार चार पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान किया जाएगा। कल मतदान के बाद बस में आग लगने से 4 ईवीएम जल गए थे जिसके बाद बैतूल रिटर्निंग ऑफिसर ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी थी। पढ़े पूरी खबर
इसे भी पढ़ें: Betul Polling Party Bus Fire Case: आग में 3 नहीं 4 EVM जली, जिला प्रशासन ने भेजी रिपोर्ट, क्या फिर होगा चुनाव ?
DSP हेडक्वार्टर में पदस्थ आरक्षक ने खुद को मारी गोली, मौत…
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां DSP हेडक्वार्टर में पदस्थ एक आरक्षक ने खुद को गोली मार ली। सिर में गोली धंसने से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था। हालांकि खुदकुशी का कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पढ़े पूरी खबर
नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला: आरोपियों के मकान गिराने पहुंची प्रशासन की टीम
मध्य प्रदेश के शहडोल में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहशी दरिंदों के मकानों को जमींदोज किया जा रहा है। आरोपी ऐश्वर्य निधि गुप्ता के घर से इसकी शुरुआत की गई है। पढ़े पूरी खबर
इसे भी पढ़ें: जंगल में गैंगरेप का मामला: 30 हजार इनामी 5 आरोपी गिरफ्तार, अब घर पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर
भूपेंद्र जोगी पर जानलेवा हमला: फेमस यूट्यूबर पर नकाबपोश बदमाशों ने चाकूओं से किए कई वार
राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए है, उन्हें पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, सोशल मीडिया पर मशहूर हुए भूपेंद्र जोगी पर बीती रात अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि उन्हें 40 से अधिक टांके लगे है, फिलहाल निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है। हैरानी वाली बात तो यह है कि यह घटना थाने से महज सौ कदम की दूरी पर हुई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पढ़े पूरी खबर
फर्जी नर्सिंग कॉलेज मामला: छात्रों को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
मध्य प्रदेश फर्जी नर्सिंग कॉलेज मामले में ग्वालियर और चंबल के 56 कॉलेज के छात्रों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट के फैसले के अनुसार अब ग्वालियर, चंबल के अंतर्गत आने वाले 56 नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। पढ़े पूरी खबर
सैम पित्रोदा के बयान पर MP में गरमाई सियासत
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर मध्य प्रदेश में भी सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने सैम पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि Sam Pitroda ने कांग्रेस को भी एक छोटे टुकड़े में बदल दिया है। अब वह टुकड़ा भी इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंधी में उड़ जाएगा। पढ़े पूरी खबर
SI लाइन अटैच: नाबालिग से थाने में की थी मारपीट
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में नाबालिग युवक से थाने में मारपीट और गाली-गलौज करने के मामले में ASP ने SI को लाइन अटैच कर दिया है। पिता की शिकायत के बाद पुलिस अधिकारी ने यह कार्रवाई की है। पढ़े पूरी खबर
मंदसौर में Congress पर बरसे सीएम मोहन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मंदसौर लोकसभा क्षेत्र के गरोठ विधानसभा के भानपुरा पहुंचे जहां बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत निरंतर विकास के स्वर्णिम अध्याय लिखकर विश्वपटल पर अपनी नई पहचान के साथ उभर रहा है। वहीं उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नेहरू के कपडे़ धोने के लिए बाहर से पानी आता था। जब देश गरीबी झेल रहा था तब वे कोट में गुलाब लगा कर घूमते थे। पढ़े पूरी खबर
नर्मदा नदी में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए। जिससे दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक को बचा लिया गया। मृतक आपस में सगे भाई बहन है। घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है। पढ़े पूरी खबर
7 दिन पत्नी-7 दिन गर्लफ्रेंड के साथ: प्रेमी-प्रेमिका के बीच हुआ अनोखा एग्रीमेंट
हाईकोर्ट ने बलात्कार के कई हजार मामलों में सुनवाई की होगी। लेकिन इंदौर में एक अनोखे केस की सुनवाई हुई जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। यहां एक रेप केस में सुनवाई की गई जिसमें पीड़िता ने एक शख्स पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। लेकिन एक एग्रीमेंट ने उसे जेल जाने से बचा लिया। पढ़े पूरी खबर
मतदान की गोपनीयता भंग करना भारी पड़ा: 2 मतदाताओं पर FIR
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 9 लोकसभा सीटों (parliamentary seats) पर कल यानी 7 मई को मतदान (Voting) हुआ। इसी बीच मतदान की गोपनीयता भंग (Voting secrecy breached) करना ग्वालियर (Gwalior) संसदीय क्षेत्र के दो मतदाताओं को भारी पड़ा है। इन दोनों के खिलाफ थाने में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है। पढ़े पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक