राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस बार के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। चुनाव में युवा ‘तुरुप का इक्का’ बनेंगे। युवा शक्ति से ही सत्ता मिलेगी। चुनावी मैदान में युवा चेहरा अधिक दिखेंगे। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी युवाओं को टिकट देने में तरजीह देगी।

कैलाश विजयवर्गीय ने व्यापमं केस में आरोपी रहे पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को बताया निर्दोष, बोले- उन पर जो आरोप लगे वो बेबुनियाद निकले

50 से अधिक नए युवाओं को टिकट की तैयारी में बीजेपी

वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी में युवा विधायकों की संख्या दो दर्जन से कम है। लेकिन 2023 के चुनाव में पार्टी करीब 70 चेहरे बदलने की तैयारी में है। 50 से अधिक नए युवाओं को टिकट की बीजेपी ने प्लानिंग की है। बीजेपी प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने कहा कि युवाओं की चिंता सिर्फ बीजेपी करती है। सरकार से लेकर संगठन में युवाओं को तबज्जों दी जाती है।
आगे भी युवाओं को तबज्जों दी जाएगी। पार्टी के अनुभव का लाभ युवाओं को मिलता है। कांग्रेस तो ढोर चराने और बैंड बजाने की ट्रेनिंग देती है।

वहीं कांग्रेस में युवा विधायकों की संख्या करीब 30 है। इस बार के चुनाव में जयपुर में हुए अधिवेशन का असर दिखेगा। कमलनाथ के सर्वे में कई दर्जन युवा पहले नंबर पर हैं। ऐसे में कांग्रेस युवाओं को ज्यादा टिकट देकर सरप्राइज कर सकती है। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाया है और आगे भी बढ़ाएगी। सरकार में सबसे अधिक मौका युवाओं को दिया गया था।

MP Transfer: आबकारी विभाग के कई अफसरों के तबादले, देखें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

युवाओं को टिकट देने के फायदे

  • नए चेहरों से पूर्वाग्रह नहीं जुड़ा होना
  • एक बार मौका देने की प्रवत्ती का मिलेगा फायदा
  • सोशल मीडिया पर पार्टी होगी मजबूत
  • निष्क्रिय संगठन में आएगी जान
  • पढ़े-लिखे, साफ-सुधरे कैंडिडेट से पार्टी में सुधार होगा।
  • युवा नेता होंगे तो युवाओं के बीच पार्टी की विचारधारा फैलाने में आसानी होगी।

MP में 5 करोड़ 43 लाख 77 हजार वोटर: 64 हजार 523 मतदान केंद्रों में पहली मतदाता सूची का प्रकाशन, 4 अक्टूबर को किया जाएगा अंतिम प्रकाशन 

युवा मतदाताओं की संख्या

मध्य प्रदेश में अभी 18 से 39 साल के युवा मतदाताओं की संख्या लगभग 2.89 करोड़ है। जो कुल मतदाताओं का तकरीबन 53 फीसदी है। प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या- 5 करोड़, 43 लाख, 77 हजार 95 है।

  • 19 साल तक- 14 लाख 57 हजार 775 वोटर
  • 20 से 29 साल- 1 करोड़ 31 लाख, 93 हजार 816 वोटर
  • 30 से 39 साल- 1 करोड़ 44 लाख, 2 हजार वोट
  • 40 से 49 साल- 1 करोड़, 6 लाख ,72 हजार, 282 वोटर

युवाओं को सरकार की सौगात

  • सीखो कमाओ योजना लागू की
  • एक लाख सरकारी नौकरी भर्ती का एलान
  • न्यू यूथ पाॅलिसी लागू
  • हायर एजुकेशन के लिए युवाओं को सरकारी मदद
  • बीजेपी संगठन में युवाओं को तबज्जो
  • खेलों पर खास फोकस
  • प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक बार फीस

कांग्रेस

  • कमलनाथ सरकार में युवा विधायकों को दिया गया मंत्री पद
  • बेरोजगारी भत्ता वचन-पत्र में शामिल
  • संगठन में दी गई युवा चेहरों को जगह
  • युवाओं को नौकरियों के अधिक अवसर

MP में भीषण हादसा, 3 लोगों की मौत: कार और चार्टर्ड बस में हुई टक्कर, 10 से अधिक लोग घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus