कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की अत्याधुनिक पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat Express) को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो कि ग्वालियर (Gwalior) में देर रात पहुंची। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर (Vivek Shejwalkar), ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) के साथ ग्वालियर शहर वासी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन का फूल के जरिये स्वागत किया।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्वागत के लिए ग्वालियर स्टेशन पर बड़ा जन सैलाब उमड़ता हुआ भी देखा गया। बैंड बाजे ढोल नगाड़ों के साथ लोग थिरकते हुए नजर आए। ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि इस ट्रेन के जरिए यात्रियों को देश की राजधानी दिल्ली (Dehli) से लेकर प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) तक के सफर का फायदा मिल सकेगा।

वंदे भारत हाई स्पीड ट्रेन का जगह जगह स्वागतः विदिशा, बीना सहित दतिया स्टेशन में लोगों ने किया स्वागत, हाथों में तिरंगा लिये लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पीएम मोदी ने ग्वालियर के लोगों को वंदे भारत ट्रेन के जरिए एक बड़ी सौगात दी है। इसके जरिए उनको यात्रा करने में सहूलियत होगी। वहीं देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को मध्य प्रदेश को मिलने से वह गौरवान्वित है।

सियासतः कांग्रेस संकल्प सत्याग्रह में जिलाध्यक्ष के बिगड़े बोल- BJP MLA को बताया डाकू, कहा- नर्मदा मैया को खोखली कर रेत चोरी कर रहे और निकालते हैं चुनरी यात्रा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus