हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच टेस्ट मैच हुआ था। यहां मैच खेलने आए खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम ( Holkar Stadium) में खिलाड़ियों के चेंजिंग रूम में दो मुस्लिम युवकों के घुसने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले की जानकारी के बाद एमपीसीए (MPCA) और पुलिस प्रशासन (Police administration) में हड़कंप मच गया।

दरअसल इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। सुरक्षा में चूक सामने आने के बाद एमपीसीए और पुलिस के आला अधिकारी भी आमने-सामने हो गए हैं। टेस्ट मैच के दूसरे दिन खिलाड़ियों के चेंजिंग रूम में दो युवकों के घुसने से मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में हड़कंप मच गया। दोनों ही युवकों को पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने दोनों युवकों पर 151 की कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है चेंजिंग रूम के बाहर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्राइवेट गार्ड तैनात होते हैं।

Read More: MP मॉर्निंग न्यूजः CM शिवराज के आज के कार्यक्रम, प्रदेश में फिर कोरोना की दस्तक, भोपाल के कई इलाकों में बिजली रहेगी गुल, मौसम का मिजाज बदला, बारिश की संभावना, BJP कोर कमेटी की बैठक आज

वहां पर किसी भी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं होती है। ऐसे में दो युवकों का चेंजिंग रूम के अंदर घुस कर खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेना सुरक्षा में बड़ी चूक है। इधर एमपीसीए के आला अधिकारियों से जब बात की गई तो यह कहते नजर आए कि उन्हें मामले की जानकारी तक नहीं है। इसी साथ ही कहा कि जो पत्र लिखा है उसका जवाब देंगे। चेंजिंग रूम के बाहर सुरक्षा में डीजे स्तर के रिटायर्ड अधिकारी तैनात होते हैं। इसके बाद भी एमपीसीए में एक बड़ी चूक सामने आई है। इधर एमपी सीए और पुलिस दोनों ही एक दूसरे पर नकेल कस रहे हैं।

Read More: विराट कोहली पत्नी अनुष्का के साथ पहुंचे उज्जैनः बाबा महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल, गर्भगृह से किया अभिषेक

चेंजिंग रूम के बाहर बीसीसीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी तैनात होते हैं। वहां पर एमपीसीए के पदाधिकारियों को भी जाने की अनुमति नहीं होती है। एमपीसीए के साथ बीसीसीआई के पदाधिकारी भी कहीं ना कहीं सुरक्षा चूक मामले में दोषी हैं

Read More: शहडोल में अधिकारी के सनकी बेटे ने मचाया ‘तांडव’: 4 दुकानों में लगाई आग, आगजनी से पहले दी थी धमकी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus