हेमंत शर्मा इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्थित चिड़ियाघर (Indore zoo) में शेरनी (lioness) ने तीन शावकों (3 cubs) को जन्म दिया है। शेरनी सुंदरी ने एक साल पहले भी दो शावकों भी जन्म दिया था। अब तीन शावकों को सुंदरी ने और जन्म दिया। वे पांच शावकों की मां बन गई है। वहीं चिड़ियाघर में शेरों की संख्या बढ़ गई है।

Read More: मेरी मां को ट्राई साइकिल दिलवा दीजिएः तपती धूप में बूढ़ी दिव्यांग मां को पीठ पर लादकर 10 किलोमीटर चला बेटा, समाजसेवी ने मदद का दिलाया भरोसा

बता दें कि सुंदरी को 10 फरवरी 2021 को भिवानी से इंदौर लाए थे। शेरनी सुंदरी के तीनों शावक स्वस्थ है। तीन नए मेहमान आने से चिड़ियाघर में शेरों की संख्या बढ़ गई है। अब यहां आने लोगों को आसानी से शेरों के दीदार हो सकेंगे। अभी कुछ दिनों तक शावकों की अठखेलियां भी देखने को मिलेगी। जानकारी इंदौर महापौर, पुष्यमित्र भार्गव ने दी है।

Read More: नवनियुक्त शिक्षकों के लिए डेडलाइन जारी: 27 अप्रैल को ज्वाइनिंग नहीं दी तो नौकरी समाप्त! लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किए आदेश

Read more : MP Morning News: मुख्यमंत्री लेंगे मैराथन बैठकें, शिवराज कैबिनेट की होगी बैठक, वीडी शर्मा कर्नाटक में करेंगे चुनाव प्रचार, आज मनाया जाएगा आचार्य शंकर प्रकटोत्सव ‘एकात्म पर्व’

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus