मोसीम तड़वी, बुरहानपुर।बुरहानपुर जिले के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले के 80 आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस इन फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है. अभी तक केवल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, शेष 80 आरोपी खुले आम घूम रहे हैं, हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

मंत्री के बेटे की दबंगई: न्यायालय के फैसले के पहले किया घर से बेदखल, कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे आदिवासी परिवार

2008 में हुई थी शिक्षक भर्ती परीक्षा 

दरअसल, 2008 में मध्यप्रदेश में व्यापमं के जरिए शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी. जिसमें बड़े पैमाने पर अभ्यार्थियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर शिक्षा विभाग के बाबुओं की मिलीभगत से शिक्षक की नौकरी हासिल की थी. इस घोटाले का मास्टर माइंड ज्योति खत्री समेत 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन अभी करीब 80 आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे पुलिस पर सवाल उठ रहा है.

भ्रष्टाचार के आरोपी सांसद डामोर को संगठन ने किया तलब, 600 करोड़ घोटाले के आरोप पर FIR दर्ज, कार्यपालन यंत्री रहते किया था गोलमाल, मीडिया से मांगी माफी

फर्जी शिक्षकों को पकड़ने में नाकाम पुलिस

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हाल ही में एक-एक कर 6 फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. कुल अभी तक 12 फर्जी शिक्षक पुलिस के हत्थे चढ़े है.

जनार्दन के बयान को लेकर दिग्गी का तंज, कहा- PM मोदी और BJP का 15 लाख के साथ पुराना संबंध, CM शिवराज पर भी लगाए गंभीर आरोप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus