रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला (Chhatarpur District) मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत बारी में रामलिला मंदिर जमीन विवाद (Controversy) को लेकर मंदिर समिति और पुजारियों के बीच विवाद हो गया। मंदिर परिसर से लगी जमीन में फसल के रुपयों को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। पुजारियों ने गढ़ीमलहरा थाने (Gadhimalhara Police Station) में मामले की शिकायत की। मामले की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (additional superintendent of police) मिलते ही वे थाने पहुंचे जहां दोनों पक्षों को जांच के बाद कार्रवाई का आवश्वासन दिया है।
मामले में मंदिर समिति का कहना है कि मंदिर के खाते में पैसे जमा किया जाए, वहीं पुजारियों उन्हें मंदिर से संबंधित खर्च के लिए मांग कर रहे थे। मामले की शिकायत के बाद समिति के लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों थाने पहुंच गए। हंगामे की स्थिति निर्मित होने पर पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया।
घटना की जानकारी लगते ही छतरपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह थाने पहुंचे और स्थिति पर काबू किया। दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत कर आवेदन के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। एक तरफ पुजारियों के द्वारा ग्रामीणों पर फसल के रुपये छीनने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए गए है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर की व्यवस्थाओं और संचालन के लिए स्थानीय समिति के द्वारा पुजारी नियुक्त किए गए है। जो लोग वर्तमान में मंदिर पर अनावश्यक रूप से कब्जा कर रह रहे हैं और लोगों के साथ मंदिर में बुरा बर्ताव करते है। जिसके कारण ग्रामीण मंदिर भी नहीं जा पाते है। फिलहाल पूरे मामले में जिले के एडिशनल एसपी ने दोनों पक्षों को समझाइश के बाद मामला राजस्व का होने के कारण अग्रिम कार्रवाई के लिए जिले के कलेक्टर को अवगत कराने की बात कही है।
Big Breaking: MP के ग्वालियर सहित कई जिलों में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 थी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक