रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले (Chhatarpur) में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (Maharaja Chhatrasal Bundelkhand University) के दीक्षांत समारोह (Convocation) में राज्यपाल के सामने छात्रों ने जमकर हंगामा किया है। प्रदर्शनकारी छात्र हाथों में पोस्टर लेकर विश्वविद्यालय (University) के कुलपति (Vice Chancellor) और कुलसचिव (Registrar) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार (Corruption) किया जा रहा है। छात्राओं ने कुलपति और कुलसचिव को हटाने की मांग की है।

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangubhai C. Patel), उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) शामिल हुए। इस दौरान छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। जिसको देख महिला पुलिस बल ने प्रदर्शकारी छात्राओं को कार्यक्रम स्थल से खदेड़ा, लेकिन छात्राएं लगातार प्रदर्शन करती रही और एक छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां होने लगी फिर भी पुलिस टीम ने कैम्पस से जबरन बाहर किया।

मप्र में सौगात की बयार: नए वित्तीय वर्ष में फिर बढ़ेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, 15 महीने में 26 प्रतिशत बढ़ा DA

इस बात से छात्राएं और नाराज हो गई और बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम (Baburam Chaturvedi Stadium) के बाहर भी काफी समय तक विरोध करती रही। साथ ही छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी यूनिवर्सिटी में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। हम लोगों के लिए ना लाइब्रेरी (Library) की व्यवस्था है और ना ही पढ़ने के लिए उत्तम व्यवस्था है।

IPS मीट में भ्रष्ट अधिकारियों को CM शिवराज की दो टूक: बोले- कुछ लोगों के गलत दिशा में जाने से पूरे कैडर की होती है बदनामी, अपराधी को तुरंत निपटा दो, बड़ा बन ही न पाए

इसके साथ ही टॉयलेट (Toilet) की भी समस्या बनी रहती है। जिस बात को लेकर कई बार कुलपति और कुलसचिव को सूचित किया, लेकिन कोई नहीं सुनता और बेवजह के कार्यक्रम करा कर बजट (Budget) को ठिकाने लगाया जाता है। प्रदर्शनकारी छात्राओं के हाथों में पोस्टर (Poster) थे, जिसे लेकर वह हंगामा कर रही थी साथ ही कुलपति और कुलसचिव को विश्वविद्यालय से हटाने की मांग पर अड़ी हुई थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus