शरद पाठक, छिंदवाड़ा/ वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara) के एक गुमटी में जली हुई लाश (Dead Body) मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया कि बीती रात गुमटी में भीषण आग (Fire) लगी थी। इधर सतना जिले (Satna) में धान से लोड एक ट्रक (Truck) अनियंत्रित होकर बाइक पर पलट गया। घटना में बाइक सवार पिता और पुत्र ट्रक के नीचे दब गए, वहीं पिता की मौके पर ही मौत (Death) हो गई।

जिले के हृदयस्थल कहने जाने वाले मानसरोवर कॉम्पलेक्स (Mansarovar Complex) के पीछे एक गुमटी में जली हुई लाश मिली। जानकारी के मुताबिक कल रात करीब 12 बजे गुमठी में आग लगी थी। जिसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग (fire department) की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस ने आग पर काबू पाया।

MP NEWS: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में 3 लोगों की मौत, एक जख्मी, इधर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 बच्चे गंभीर घायल

वहीं सुबह गुमठी के मालिक के आने पर ताला खोला गया, तो अंदर जले हुए सामान के साथ-साथ एक अज्ञात व्यक्ति की लाश भी बरामद हुई। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर जांच करते हुए आशंका व्यक्त की है कि कोई व्यक्ति चोरी की नियत से गुमटी के अंदर गया होगा। गुमटी में लाइन न होने के कारण उसने माचिस (Matchbox) आदि का इस्तेमाल किया होगा, जिससे गुमटी में आग लग गई और वह व्यक्ति चपेट में आ गया।

फिलहाल मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ट्रक के नीचे दबे पिता-पुत्र, पिता ने तोड़ा दम

सतना जिले के लगरगवां के पास एक भीषण सड़क हादसा (Accident) हो गया। जहां धान से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार पिता पुत्र पर पलट गया। जिससे दोनों ही ट्रक के नीचे दब गए। हादसे में 62 वर्षीय पिता रामआश्रय वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क हादसा: इलाज कराकर लौट रहे बाइक सवार दंपति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति बाल-बाल बचा

वहीं ट्रक के नीचे दबे 42 वर्षीय पुत्र दीपक वर्मा को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल (Hospital) पहुंचा गया, जहां दीपक वर्मा का इलाज जारी है। बताया गया कि उचेहरा से सतना लौटते समय यह हादसा हुआ। घटना में मृत व्यक्ति और घायल सतना के धवारी निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं उचेहरा पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus