शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज हो गई। कांग्रेस की निगाहें अनुसूचित जाति वर्ग के वोटों पर टिकी हुई हैं। कांग्रेस जी जान से दलित वोटों को साधने की कोशिश में जुटी है। कल यानि शुक्रवार को कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आय़ोजित किया गया। समाज से जुड़े जनप्रतिनिधियों को सम्मेलन में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। सम्मेलन को पीसीसी चीफ कमलनाथ संबोधित करेंगे।

बीजेपी के धमकीबाज महामंत्री, VIDEO: स्कूल बस की चेकिंग करने पर भड़के राजेश यादव, RTO अधिकारी से बोले- ‘आप कार्रवाई करके दिखाओ, फिर मैं देखता हूं’

बता दें कि 2018 के इलेक्शन में कांग्रेस को दलित वर्ग का भरपूर सहयोग मिला था। इस बार भी कांग्रेस दलित वोटों को साधने की कोशिश में जुटी है। इसीलिए कल अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में अनुसूचित जाति वर्ग के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

MP: रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आए मां, बेटे और दो बेटियां

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में एससी वर्ग के लिए 35 सीटें आरक्षित है। अभी फिलहाल कांग्रेस के पास 35 में से 14 सीटें है। वहीं बीजेपी के खाते में एससी वर्ग की 21 सीटें है। आबादी की बात करें तो प्रदेश में करीब 16 फीसदी आबादी एससी वर्ग की है। 50 सीटों पर दलित वोटरों का दबदबा है।

साफ्टवेयर इंजीनियर के घर में चोरी, VIDEO: मुंह पर कपड़ा और हथियारों से लैस होकर मकान में घुसे चोर, नकदी और जेवर पर किया हाथ साफ

मध्यप्रदेश में खुलेगी रोजगार की राह: विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में ‘युवा सेल’ का होगा गठन, कुलपति होंगे संरक्षक, जानिए किसे क्या मिलेगी जिम्मेदारी ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus