बड़वानी। हत्या का आरोपी कोरोना पॉजिटिव मरीज के अस्पताल से भागने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज के भागने की खबर लगते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में खोजबीन शुरू की गई. आरोपी को सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था.

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: इस जिले के कलेक्टर निकले कोरोना पॉजिटिव, हुए होम आइसोलेट

मामला बड़वानी सेंधवा सिविल अस्पताल का
मामला बड़वानी सेंधवा सिविल अस्पताल का है. अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से शुक्रवार को दोपहर कोरोना पॉजिटिव हत्या का आरोपी निम्बा सोलंकी फरार हो गया. वह दोपहर को पेशाब करने के बहाने आइसोलेशन वार्ड के बाथरूम में गया. उसने बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था.

इसे भी पढ़ें: शहर में दहशत फैलाने के पहले 6 बदमाश धरे गए, 7 पिस्टल के साथ कारतूस भी बरामद, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

खिड़की को तोड़कर फरार हो गया आरोपी

जािनकारी के मुताबिक आरोपी वहां की खिड़की को तोड़कर फरार हो गया. उसके साथ दो पुलिस जवान की डयू्टी लगी थी. घटना के दौरान दोनों अस्पताल में मौजूद थे. भागने के बाद पुलिस के जवान उसको ढूंढ रहे है. पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल का कहना है कि आरोपी फरार हुआ है, उसकी तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ का शिवराज पर तंज, कहा- CM जेब में लेकर चलते हैं झूठे नारियल, कहीं भी फोड़ देते हैं

रात में भर्ती कराया गया
डॉक्टर अनीशा जिराती ने बताया कि पेशेंट को रात में भर्ती कराया गया था. उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया था. उसके स्वास्थ्य में आज कुछ सुधार हो रहा था. थाने में सूचना के सवाल पर उन्होंने कहा कि दो पुलिस जवान उसके साथ थे, इसलिए थाने में सूचना नहीं दी गई. पुलिस के जवान उसे तलाश रहे हैं.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें