अमृतांशी जोशी/शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव कार्यालय के टेलीफोन नंबरों का इस्तेमाल कर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। टेलीफोन नंबरों को फर्ज़ी इस्तेमाल कर प्रतिष्ठित लोगों से ठगी का नया मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में दो जालसाजों को गिरफ़्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पकड़े आरोपी एक अस्पताल संचालक से एक करोड़ 10 लाख की ठगी की फिराक में थे। आरोपी कैंब्रिज कॉन्वेंट स्कूल के संचालक और हार्डवेयर व्यवसायी है। मुख्य सचिव और बड़े सरकारी नंबरों का फर्जी इस्तेमाल किया जा रहा था। आरोपी कुख्यात ठग सुकेश चंद्रशेखर के नक़्शे कदम पर चल रहे थे। फर्जी नंबरों से कॉल कर अस्पताल संचालक को धमकी देकर पैस लूटना चाहते थे। भोपाल नाके पर कमरा किराये पर रहकर फर्जी कॉल का प्रशिक्षण लिया था आरोप के खिलाफ आईटी (IT) एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

Read More: कुख्यात बदमाश विष्णु गुर्जर गिरफ्तार,गब्बर फरार: सागर के पामाखेड़ी गांव में टपरी बनाकर छिपे थे दोनों, कई संगीन मामलों में हैं आरोपी

Read More: MP में होगी 50 हजार शिक्षकों की भर्ती: ‘अनुगूंज’ कार्यक्रम में CM बोले- वह दिन भी आयेगा, जब लोग निजी स्कूलों से निकालकर अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में डालेंगे

फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात सामने आई है। राजगढ़ के नरसिंहगढ़ भोपाल हाईवे पर हुई भोपाल के परिवार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। आज अल सुबह चार नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। चलती गाड़ी के टायर में कीलो की रापी मारकर पहले टायर पंचर किया इसके बाद तीनों हथियार बंद बदमाशों ने हाईवे के किनारे ले जाकर की लूट की वारदात की। लुटेरों ने सोने चांदी के जेवरात सहित नगद राशि लूट कर ले गए। पुलिस बल मौके पर पहुंचकर आरोपियों की जंगली क्षेत्र में तलाश कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus