दिनेश शर्मा, सागर। भोपाल और विदिशा में लूट और रेप जैसे मामलों में फरार चल रहे विष्णु गुर्जर को सागर से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गब्बर गुर्जर पुलिसकर्मियों पर पथराव कर भाग गया।

महंगे शौक ने बना दिया तस्कर: गांजा तस्करी करते 2 इंजीनियर गिरफ्तार, इधर पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, 4 लाख का माल जब्त

दरअसल, जीजा-साला सागर जिले के पामाखेड़ी में टपरिया बनाकर छिपे हुए थे। भोपाल पुलिस को जैसे ही इनकी लोकेशन मिली तो सागर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर विष्णु गुर्जर को दबोच लिया, जबकि गब्बर गुर्जर मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस आरोपी के पास से एक बिना नंबर की बाइक और तलवार जब्त की है।

MLA रामबाई ने ‘घूसखोर’ सरपंच पति को लताड़ा, VIDEO: हितग्राहियों को वापस दिलवाए रुपए, कभी आटे में नमक बराबर रिश्वत लेने की कही थी बात

सनौधा थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर ने बताया कि भोपाल के बैरसिया थाना प्रभारी से फोन पर सूचना मिली थी जिसके बाद सिविल लाइन और सनौधा पुलिस की संयुक्त एक टीम बनाई गई, जिसके बाद टीम पामाखेड़ी गांव में दबिश दी। पुलिस देखते ही विष्णु और गब्बर गुर्जर अलर्ट हो गए। आरोपी तलवार निकालकर लहराने लगे, लेकिन विष्णु गुर्जर को पकड़ लिया गया। वहीं गब्बर गुर्जर पथराव कर भागा गया।

MP में भैंस चोरों का आतंक, VIDEO: दीवार तोड़कर बाड़े से ले गए 3 भैंस, पीछा करने पर मालिक पर किए हवाई फायर

बता दें कि आरोपियों के खिलाफ भोपाल और विदिशा में कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने हाल ही में एक व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। साथ ही उसी दिन सीहोर में बाइक सवार पर हमला कर लूट की कोशिश की थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus