धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी/ अजयारविंद नामदेव, शहडोल। निवाड़ी पुलिस को लगातार हो रही चोरियों के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 4 लाख का माल जब्त किया गया है। इधर, शहडोल पुलिस ने 2 इंजीनियरों को 15 किलो गांजे के साथ अरेस्ट किया है।

मूंगफली ले लो मूंगफली..VIDEO: नियमितीकरण को लेकर अतिथि विद्वानों ने किया अनोखा प्रदर्शन, 40 दिन से दे रहे धरना

चोरी का खुलासा

निवाड़ी शहर में विगत 4 महीने के अंदर लगभग 7 चोरी की घटना घटित हुई थी, लेकिन कहते हैं ना कि पुलिस अपराधियों को पानी के अंदर से खोज निकालती है, जो निवाड़ी पुलिस ने साबित करके दिखाया है। कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह यादव के मार्गदर्शन में पुलिस ने दो अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम राहुल राजपूत पिता बलवंत राजपूत और पंकज पिता ओम प्रकाश राय‍कवार हैं। वहीं वनगुवा का लवकुश पिता उदय भान राय‍कवार फरार है। एडिशनल एस पी सुरेंद्र पाल सिंह डाबर ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों से 4 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। चोरियों में मोदी मेडिकल स्टोर निवाड़ी, संतोष राय‍कवार, मनोज वर्मा सहित अन्य चोरियों का खुलासा हुआ है।

MLA रामबाई ने ‘घूसखोर’ सरपंच पति को लताड़ा, VIDEO: हितग्राहियों को वापस दिलवाए रुपए, कभी आटे में नमक बराबर रिश्वत लेने की कही थी बात

इंजीनियरिंग कॉलेज के पास आउट छात्र कर रहे थे गांजा तस्करी

इधर, लग्जरी कार में गांजा तस्करी करते दो तस्करों को शहडोल की अमलाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक 15 किलो गांजा और कार जब्त की गई है। जिनकी कीमलत लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों आरोपी बिलासपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज से पास आउट हैं। वह मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं। आरोपी जगदलपुर, छत्तीसगढ़ से गांजा खरीदकर लाते हैं। जिसे अनूपपुर और शहडोल जिले में खपाते थे। फिलहाल पुलिस इनसे जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus